Haryana News : ब्रजमण्डल यात्रा को लेकर मंदिरों में हुआ जलाभिषेक, दिनभर बना रहा शिवरात्रि जैसा माहौल

4

हरियाणा: हिन्दू समाज द्वारा सोमवार ब्रजमण्डल यात्रा को लेकर पूरे हरियाणा के हर जिले के लगभग सभी गांवों व शहर के मंदिरों में दिनभर शिवरात्रि उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जहाँ हिन्दू समाज के लोगो में एक तरफ जोश व खुशी का माहौल बना रहा वही ब्रजमण्डल यात्रा में शामिल न होने के कारण समाज के लोगो मे भारी रोष भी नज़र आया।Haryana News: पंचकूला में लगाई धारा-144, आशा वर्करों की धरी रह गई सारी तैयारियां

हिन्दू समाज के लोगो ने कहा कि देश के दिल्ली NCR क्षेत्र मे 3 सितंबर 2023 को G 20 की बैठक होनी है जिसके कारण समाज ने देश की प्रगतिशील छवि को ध्यान में रखते हुए अपने स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक कर देश के गौरव को बढ़ाने का काम किया है। वही विशेष समुदाय व अन्य देशद्रोही ताकते भारत की छवि को विश्व मे तार तार करने को आतुर थी।

2

हिन्दू समाज ने विषम परिस्थितयों में भी 1992 में एक ढांचे को ध्वस्त कर दिया था। इसी प्रकार हिन्दू समाज किसी भी ढांचे को ध्वस्त करने में देरी नही करेगा। इसलिए प्रशाशन से विनम्र आग्रह है कि इस प्रकार के संवेदनसील विषयों में बिल्कुल भी देरी ना करके उचित कार्यवाही करें।Rewari: प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे धारूहेड़ा, किया मौका मुआवना

रेवाडी इन स्थानों पर हुआ जलाभिषेक

यादव ने बताया कि जिलेभर में जलाभिषेक के कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुये है जिसमे घंटेश्वर मंदिर, बाबा भुरानन्द बगीची, सेक्टर 4 मंदिर, सेक्टर 3 मंदिर, बारा पत्थर मंदिर, गोसांई मंदिर कुतुबपुर, शिव मंदिर नई अनाज मंडी व शहर के व गांवो के सैंकड़ो शिवालयों में हजारों भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी सामाजिक संगठनों व समाज के लोगो की भारी भीड़ की उपस्थिति रही।