क्या ऐसे ही होते है Nation Highway, तीन KM में 20 गढ्ढे, गडगरी को भेजी शिकायत
NH 48 Rewari, Best24News: National Highway के नाम सुनते ही वाहन चालको को खुशी दौडनी चाहिए। लेकिन दिल्ली जयपुर 48 पर (NH 48) धारूहेडा के पास आते ही चालको के रोंगते खडे हो जाते है। सबसे अहम बात तो यह है बार बार शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
मसानी के पास बने गढ्ढे: दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 की सड़क पर मसानी बैराज के निकट बने तीन गढ्ढे हादसे को न्यौता दे रहे है। अगर समय रहते इन्हें नही भरा गया तो कोई भी बडा हादसा हो सकता है। पहले भी कई बार इसको लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
भेजा पत्र: गाँव खरखड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश यादव ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिख कर जल्द ही समस्या के समाधान की अपील की है, ताकि काई हादास न हो।
बदहाल सर्विस लाईन: दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहाबी पुल से पहले जयपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर 50 मीटर मे तीन गहरे गड्ढे बने हुए है, जो वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी बने हुए है। सहाबी पुल पर लगने वाले जाम के समय इस बड़े गड्ढे की वजह से स्थिति बड़ी गंभीर बन जाती है।
इतना ही मसानी बैराज से धारूहेडा ओवरब्रिज तक महज तीन किलोमीटर में 20 से अधिक गडढे बने हुए है। सर्विस लाईन पूर्णतया टूटी हुई है। क्षतिग्रस्त सर्विस लाईन के चलते न केवल जाम लगा रहता है वही हादसे भी हो रहे है।
हर दिन गुजरते हजारो वाहन: सड़क से प्रतिदिन हजारा वाहन गुजरते हैं। हाईवे पर बने तीन गहरे गड्ढे की वजह से कभी कोई बडा हादसा हो सकता है। दिन मे तो जैसे तैसे इनसे बचा जा सकता है, लेकिन के समय दुपिहया वाहन चालक रोजाना गिर रहे है।