ग्रामीणों ने भंडरे में प्रसाद ग्रहण कर किया पौधरोपण
धारूहेड़ा: पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव डूंगरवास में नई पहल हुई है। ग्राम पंचायत, बाबा रूपादास मंदिर प्रबंधन समिति ने लुकास टीवीएस कंपनी के सहयोग से एक घर-एक पौधा मुहिम शुरू की है।
इस मुहिम के तहत हर घर में एक पौधा लगाने का संदेश ग्रामीणों को दिया गया। ग्रामीणों ने इस मुहिम में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कंपनी की ओर से पूरे गांव में पौधा वितरण किया गया है। ग्रामीणों ने पौधे लगाने के साथ ही उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।HARYANA: रेवाड़ी के व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाली युवती काबू, जानिए पूरा खेल
मुहिम की शुरूआत श्री बाबा रूपादास प्राचीन धर्मस्थली (मंदिर प्रांगण) से हुई। यहां भंडारे के दौरान पौधा रोपण किया गया। भंडारे की तमाम व्यवस्थाएं गांव के ही समाज सेवी संजय यादव ने अपने नीजि कोष से की। पौधारोपण के दौरान मंदिर प्रबंधन समिति की मांग पर लुकास टीवीएस कंपनी के प्लांट हेड केएस लोगनाथन ने बाबा रूपादास मंदिर प्रांगण के एक हिस्से में बने शिव-शक्ति और श्री कृष्ण मंदिर में टीन शेड लगाने की घोषणा भी की। कंपनी अपने सीएसआर फंड से मंदिर प्रांगण में टीन शेड का निर्माण करेगी।
गांव के सरपंच विपिन डूंगरवास ने बताया कि भंडारे के दौरान ही गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया। कंपनी की ओर से मंदिर प्रांगण सहित गांव की खाली जमीन में फल और फूलों के पौधों के साथ त्रिवेणी (नीम-पीपल-बरगद) लगाई गई। प्लांट हेड लोगनाथन ने ग्रामीणों को पौधारोपण के साथ उनके संरक्षण का भी संदेश दिया।Rewari: NH 48 पर हादसा, सत्यम कंपनी के श्रमिक की मौत
सरपंच ने बताया कि एक घर-एक पौधा मुहिम के तहत पूरे गांव में पंचायत की खाली जमीन पर पौधा रोपण किया। ग्रामीणों को खाली प्लाट या अन्य स्थानों पर पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया गया।
ये रहे मौजूद : इस मौके पर लुकास कंपनी के एचआ राजीव सोलंकी, एसओ रण सिंह, मंदिर प्रबंधन की ओर से सजन फौजी, मास्टर सुरेंद्र भाटोटिया, प्रकाश जैन, मनोज , प्रदीप पंच, विक्रांत, मनोज स्वामी, खेमराज, संजय कुमार, धर्मपाल फौजी सजन, पूर्व सरपंच नवल , उमराव मास्टर, चन्द्रजीत यादव, पृथ्वी सिंह, दिनेश कुमार, सतबीर, ओम प्रकाश, दिनेश , जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
















