IGU Rewari: राष्ट्रीय एकता शिविर में सभी स्वयंसेवकों में भरा जोश और उत्साह

11 11zon

रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में सभी स्वयंसेवकों का तीसरा व चौथा दिन बड़ा ही जोश और उत्साह भरा रहा।हरियाणा के प्ले स्कूलों में लाखों रूपए के RO बने कबाड़

तीसरे दिन शाम के सत्र में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन मनीष राव मुख्य अतिथि रहे। सभी टीमों ने एक घंटे की तैयारी में दस मिनट की प्रस्तुति दी जिसमें पूरे भारत की झलक देखने को मिली।

12 11zon

मनीष राव ने कार्य को पूरे मन से करने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का संदेश दिया शिविर का चौथा दिन भी उमंग भरा रहा। सुबह के सत्र में छह बजे सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए और हल्के व्यायाम और दौड़ के बाद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ये बने विजेता: पहली प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ की रही जिसमें छात्र वर्ग में विकास ने प्रथम, विकास ने द्वितीय और सरोज नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं छात्राओं में स्वीटी ने प्रथम, चीनू ने द्वितीय और अदिती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी प्रतियोगिता रस्सा -कस्सी की रखी गई जिसमें छात्र वर्ग में टीम भोपाल और छात्राओं में टीम दिल्ली शीर्ष पर रहे।Rewari News: बाइक चोर सरगना काबू, रिमांड में खुलेगा राज

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता सुंदर लाल जी और प्रताप सिंह रहे। सुंदर लाल जी ने भारतीय वन विभाग के कार्यों के बारे में और भविष्य में वनों को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया और सभी से आग्रह किया कि वनों में जाए और उनकी सुंदरता को महसूस करें।5 11zon 1

हरियाणा प्रांत के सह-संचालक प्रताप सिंह जी ने सभी स्वयंसेवकों को भारत के इतिहास से लेकर भविष्य तक के सफर और उसमे विभिन्न जीवन मूल्यों का योगदान, कविता और तथ्य के साथ बड़े ही सुन्दर तरीके से समझाया। स्वयंसेवकों ने रुचि पूर्वक विचारों को सुना एवं मुख्य वक्ता से अपने सवालों के जवाब लिए।