IGU REWARI: इनसो ने एलएलबी की सीटें बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन

रेवाडी: सुनील चौहान। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में इनसो ने एलएलबी की सीटें बढ़ाने और ऑफलाइन क्लासेस लगवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि कुछ साल पहले यूनिवर्सिटी में 180 सीटों थी लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीटों को घटाकर 60 कर दिया था। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पहले कहा था कि अगर कोई विद्यार्थी एडमिशन से वंचित रह जाता है तो हम सीटें बढ़ा देंगे। लेकिन अभी एलएलबी में सीटें नहीं बढ़ाई गई। उसी के विरोध में आज इनसो ने प्रदर्शन किया। इनसो के प्रदर्शन के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा ।

प्रशासन की तरफ से एलएलबी के चेयर पर्सन एस.एस चाहर ने विद्यार्थियों को शीट. बढ़ाने का आश्वासन दिया और एक सप्ताह में नोटिस निकालने की बात कही। उपाध्यक्ष राकेश ने बताया कि जब नर्सरी से लेकर सभी कक्षाएं लग रही है तो यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में ऑफलाइन मोड की कक्षाएं क्यों नहीं लग रही। यूनिवर्सिटी डीन ममता कामरा ने
कहां की जल्द ही विश्वविद्यालय इसके बारे में विचार करेगी और सकारात्मक कदम उठाएगी।
इसी दौरान यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस के विद्यार्थी भी प्रदर्शन में मौजूद रहे। छात्र नेत्री नेहा चौधरी ने बताया है कि पोलिटिकल साइंस में अंतरराष्ट्रीय कानून के विषय में पूरी कक्षा के विद्यार्थी फेल कर दिए गए है। इसके बारे में प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस विषय की सभी प्रतियां दोबारा चेक कराई जाएंगी और विद्यार्थियों के पक्ष में फैसला लेगी।
प्रदर्शन करने वालों में मनजीत मुरलीपुर, रोबिन जोनावास, मनजीत रामपुरा, सौरभ, मनदीप, चंद्रकांत, रवि, विक्रांत, चंदन, सचिन, रोहित, मनीष, नीरू, विकास, दीपक, नीरज, प्रीतम, कृष्ण, दिनेश, आशीष शर्मा, नितिन, कर्म, महेश, रोहित आदि इनसो नेता मौजूद रहे।