धारूहेडा: सुनील चौहान। इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी में इनसो उपाध्यक्ष राकेश कुमार और इनसो जिला महासचिव युगल राव के नेतृत्व में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया ।
यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक एलएलबी की सीटें नहीं बढ़ाई गई है, लेकिन विवि की ओर से चार मांगो पर सहमति बनी है। इनसो के प्रदर्शन को देखते हुए वाइस चांसलर एसके गक्खड़ और रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज ने चार मांगो पर सहमति दी।
इन मांगो पर बनी सहमति: डीएमसी में करेक्शन के लिए फीस अब नहीं ली जाएगी। सीटे जो पहले एडमिशन कैंसिल होने पर खाली रह जाती थी अब की बार सारी सीटे भरी जाएंगी। फीस रिफंड होने पर यूजीसी के रूल्स का किया जाएगा पालन ना कि यूनिवर्सिटी खुद के नियम का।
एडमिशन कैंसिल होने पर यूजीसी के नियमों के अनुसार फीस रिफंड होगी। अगले सप्ताह तक बच्चे हुए रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगेंं। प्रदर्शन करने वालों में मनजीत, मनजीत रामपुरा, रोबिन जोनावास, सौरभ, नीतीश , साहिल ,जयदीप, रविंदर, संदीप, राजीव, रविकांत, लोकेश, राहुल, सगन, लोकेश, शिवकुमार, मयंक, अंकुश, तिलक, रिंकू, नवीन, कर्मवीर, विशु, अमन, अंकित, बंसी, मनोज, जय किशन, साहिल, जय, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।