Haryana: IG राजेंद्र कुमार ने रेवाड़ी में संभाला कार्यभार, दिए निर्देश

BW3008DH06 11zon

Rewari:   साउथ रेंज कार्यालय खरखड़ा में मंगलवार को आईजी राजेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। आईजी के कार्यालय पहुचंने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत किया गया।

ig 2 11zon
बता दे कि डॉ.किरण को एडीजीपी जेल में लगाया गया है। उनके तबादले के बाद आईजी राजेंद्र सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले राजेंद्र सिंह चंडीगढ सीएम फ्लाईंग में कार्यरत थे।

मंगलवार को कार्यभार लेने के बाद आईजी ने स्टाफ की बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से कहा कि सभी ईमानदारी से अपना काम करें।Rewari: खेरथल तिजारा डीसी को NHAI ने भेजा नोटिस

उन्होंने कहा कि युवाओंं का नशे से ध्यान हटाकर खेलों के प्रति जागरूक किया जाएगा। अब जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। कानून का सस्ती के पालन करें। लापरवाही करने वाले मुलाजिमों को किसी कीमत नहीं बख्श जाएगा।

IMG 20230829 WA0166 11zon

कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा से राजस्थान बोर्डर भी लगता है। ऐसे में संदिग्धों पर नजर तेज करनी होगी। बोर्डर पर बने नाकों पर जांच जरूरी है।Rewari: महेश्वरी पंचायत ने शिक्षक को किया सम्मानित

इस मौके में एसपी दीपक सहारण कार्यालय अधीक्षक विक्रम यादव, Inspector भारत भूषण, एसआई सुरेश कुमार, एसआई मुनेश, , एएसआई कमलेश, संदीप, सुरेंद्र, Asi अनिल, रोहतास आदि मौजूद रहे।