धारूहेडा: कस्बे के गांव मीरपुर का एक मामला आजकल तेजी से चर्चा में आ रहा है। पति ने शराब पीकर पत्नी को धमकाना महंगा पड गया कि मामला थाने पहुंच गया। जैसे की मामला दर्ज होने को पति को चला तो वह घर घर से गायब हो गया।रेवाडी में एक साथ उठी तीन दोस्तों की अर्थियां, हरिद्वार में सडक हादसे मे हुई थी मौत्
जानिए क्या विवाद: थाना धारूहेडा के अधीन मीरपुर की रहने वाले पूनम देवी ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर न उसे पीटता है बल्कि गंदी गंदी गालिया देता है। जब उसकी सास उसे धमकाती है तो वह उसे भी गालिया देता है। रोज रोज पति के ड्राम से पूनम तंग आ चुकी हैं
पहुंची थाने: गजेंद्र ने शराब पीकर जैसे ही पूनम को गाली गलोज की तो पूनम थाने पहुंच गए। पुलिस ने महिला के ब्यान पर पति के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलोज करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है।
सावधान! स्कैन कोड भेज कर 99 हजार की ठगी
पूरे गांव मे हो रही चर्चा: जैसी ही लोगो का पता चला कि गजेंद्र की पत्नी ने आज गजेंद्र के खिलाफ थाने मे शिकायत दे दी है तो वह घर से गायब हो गया है। लेकिन वह कब तक छिपेगा। किसी न किसी दिन तो पुलिस उसे काबू करेगी ही। थाना प्रभारी पहलाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर उसे पकडने के लिए दबीश दी जा रही है।