धारूहेड़ा: हयुमना पीपल टू पीपल केनन की ओर से नंदरामपुरबास गांव मेें बुधवार पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से 100 सेे अधिक पौधे सावर्जनिक स्थलों पर लगाए।Rewari Crime: स्मैक सप्लाई करता युवक चढा पुलिस के हत्थे
टीम प्रोजक्ट लीडर कनक अभिलाषा ने बताया कि बढते प्रदूषण के बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण ही एक मात्र उपाय है। ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल, धर्मशाला, शहीद स्मारक स्थल व अन्य सावर्जनिक स्थलों पर 100 से अधिक पौधे लगाए गए।Haryana: शादी डॉट कॉम के जरीये की शादी, जानिए फिर क्या हुआ ?
इस मोके पर टीम को -प्रोजक्ट लीडर सुंदर सिंह ने ग्रामीणों को जन्म दिवस, सालगिरह व शादी पर पौधारोपण करने की शपथ दिलाई। सरपंच लक्ष्मी मीणा ने एनजीओ की एक पहल को सराहनीय कदम बताया।