HSVP: सिर्फ कागजों में ही चल रहा है धारूहेडा में STP

stp

धडल्ले से खाली प्लाटो के छोडा रहा जा रहा है दूषित पानी दुर्गगध से सेक्टरवासी परेशान
HSVP: यहां के सेक्टर चार व छह के सीवरेज के बनाया गया एसटीपी  (STP Dharuhera)  सिर्फ कागजोंं मे चल रहा है। धडल्ले से दूषित पानी सेक्टर छह की ग्रीन बैल्ट व खाली प्लाटों मे छोडा जा रहा है। पिछले दो माह में चार बार शिकायत पर  एचएचसवीपी  (HSVP) के अधिकारी सिर्फ आश्चवसन देकर टाल देते है।

 

STP 2

बता दे कि 2016 में एचएसवीपी ओर से करीब 5 एमएलडी को सेक्टर में सीवरेज ट्रीट में बनाया गया था। शुरूआत में यह ठीक ठाक चला लेकिन धीरे धीरे इसमे खामिया बढती चली गई। पिछले 2 साल से एसटीपी का बुरा हाल है। ट्रीट करने की बजाय दूषित पानी को खाली जगह में छोडा जा रहा है। पिछले दो माह मे चार बार सीवरेज ओवरफलो हो चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।

……
2 kamleshएसटीपी प्लांट में बिजली जाने पर जनरेटर दिया हुआ है, लेकिन वह हमेशा बदं रहता है, जबकि जनरेटर के चलाने के नाम पर तेल का बिल गुप चुप तरीके पास करवाया जा रहा है।
कमलेश देवी, पार्षद वार्ड 2
…….

AWTARप्लांट में सलजका निकालने के लिए लगाई गई  2  मोंटरे खराब पडी हुई जिससे दूषित पानी ट्रीट नहीं हो पा रहा है। जैसे ही पानी ज्यादा होता है उसे बाहर छोड दिया जाता है।
अवतार सिंह, सेक्टर छह
……….

biri choudharyट्रीट के लिए चार मोटरे लगाई गई थीं फिलहाल सिर्फ एक ही मोटर चालू है, तीन खराब हैं। इसी के चलते सारा पानी ट्रीट नहीं हो रहा हैं। पानी को बाहर छोडा जा रहा है।
बीरी चौधरी, धारूहेडा
………..

BHUPENDER EXN HSVPमुझे पार्षद की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली है। एसटीपी को चैक किया जाएगा, जो खामिया है उनको ठीक करवाया जाएगा।
भूपेंद्र, एक्सईन, एचएसवीपी