सेक्टर में बनी दुकानों से जेब भर रहे एचएसवीपी के कर्मचारी
धारूहेडा: एचएसवीपी विभाग विकास कार्यो को लेकर कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दस साल बीतने के बावजूद व्यावसायिक सेेंक्टर पांचए में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। वार्ड तीन की पार्षद सरोज बाला ने सम्पदा अधिकारी रेवाडी, एचएसवीपी प्रशासक गुरुग्राम, पंचकूला व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खटर को शिकायत भेजी है।
Piyush Jain: बैरक में रात तीन बजे तक टहलता रहा अरबपति पीयूष, गार्ड से बोला नहीं आ रही नींद
शिकायत के माध्यम से पार्षद ने बताया कि सोहना रोड पर सेक्टर छह के निकट एचएसवीपी की ओर से व्यावसिक सेक्टर बनाने के लिए वर्ष 2008 में सेक्टर चार के नोटिए दिए गए थे, वहीं 2009 में सेक्सन 6 के होने के बाद 2011 में भूमि अधिग्रहण के चलते सभी मालिको को मुआवजा राशि दे दी गई थी। मुआवजा राशि देने के दस साल बीतने के बावजूद इस जमीन पर एचएसवीपी की ओर से कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है। इतना ही नहीं इस जमीन पर धडल्ले से अतिक्रमण हो रहा हैं।
BJP MLA Car Caught Fire : भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज की कार के तोडे शीशे, फिर लगाई आग
कुछ दबंबों ने इस जमीन पर दुकाने व गोदाम बनाए हुए हैं इतना ही पहले से बनी दुकानें भी अभी भी जारी हैं। इस दुकानदारो से कुछ एचएसवीपी के कर्मचारी अपनी जेबे भर रहे है। इसके साथ काफी जगह पर राजस्थान से आना दूषित पानी का जलभराव हो रहा है। अधिग्रहित की गई जमीन को विकसित किए जाने की मांग को लेकर 2016 में ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई, वहीं अब दोबारा से ज्ञापन देकर अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण हटाने व विकसित किए जाने की मांग की है।