Honey Trap: कोसली हैनी ट्रैप मामला: सहपाठी ने ही महिला की आड में रची थी साजिश

कोसली: सुनील चौहान। कोसली एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख की डिमांड करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसके सहपाठी प्रवीण पंघाल ने ही साजिश रची थी। उसी ने ही महिला के जरिए ही उसे पहले जाल में फंसाया और फिर वीडियो बनाकर पैसे की डिमांड की गई। हालांकि असली खिलाडी अभी पुलिस की गिरफत से बाहर है।

क्या था मामला: कोसली निवासी व कपडा कारोबार करने वाले शख्स के पास कुछ दिन पहले एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। 16 अक्टूबर को महिला ने मैसेज भेजकर कोसली के जुड्‌डी रोड पर उसे बुला लिया। अभी वह घर के पास ही पहुंचा था कि प्रवीण पंघाल, मानिया व 7-8 अज्ञात लोगों ने उसे किडनैप कर लिया और फिर उसे एक घर में ले गए। यहां आरोपियों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी के कपड़े उतरवाए और फिर महिला के साथ उसका जबरन वीडियो बना लिया। आरोपियों ने व्यापारी से 50 लाख रुपए की डिमांड की और धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करके उसे फंसा देंगे। पीड़ित व्यापारी आरोपियों के हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुके। आरोपियों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया और फिर उसे गाड़ी में डालकर एक सुनसान जगह ले गए।

कुकर्म करके बनाई  वीडियो
आरोपियों ने पीड़ित के साथ कुकर्म करते हुए उसकी भी वीडियो बनाई और फिर उसे डराने के लिए हवा में फायर भी किए। आरोपियों ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन, लॉकेट व पर्स छीन लिया। बुरी तरह पीटने के बाद आरोपियों ने पैसे मांगे तो पीड़ित ने सोमवार को 15 लाख रुपए देने की हामी भर दी। उसके बाद आरोपियों ने उसकी गाड़ी के कागजात छीने और फिर उसे घर के पास ही छोड़कर फरार हो गए। बुरी तरह घबराए पीड़ित व्यापारी ने अपने घर आकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद रविवार की शाम पुलिस को शिकायत दी गई। कोसली थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को काबू कर लिया है।