होली मिलन समारोह: विधायक ने तिलक होली मनाने का दिलाया संकल्प

Holi Milan Ceremony: धारूहेडा: यहां के वार्ड 11 में लोहारो की ढाणी में जन नायक कर्पूरी ठाकुर विकास मंच की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह (Holi Milan Ceremony)  मनाया गया। इस मौके पर कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव, रेवाडी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास व पूर्व मंत्री बावल जसवंत सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

दूध उत्पादन की लागत एंव उत्पादको को सकल लाभ को लेकर किया सर्वेक्षण

कार्यक्रम की अध्यक्षता धारूहेडा नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने की

Holi milan
धारूहेडा: मुख्य अतिथि कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत करते हुए

विधायक लक्षमण सिंह यादव ने कहा कि होली पर्व भाईचारे का संदेश देता है। हमे बराईयो को त्यागकर अच्चाई ग्रहण करनी चाहिए है।
हुडंदग करने से बचे: होली पर्व के चलते अधिकांश रगो के ​साथ हुडदंग करते है जोकि गलत है।

हमें तिलक लगाकर होली मनानी चाहिए ताकि दिल से दिल मिल सके। इस मौक पर पूर्व विधायक रणधीर ने सभी से मिलझुकर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को तिलक होली मनाने का संकल्प दिलाया।

MLA Laxman singh yadav
धारूहेडा: वार्ड 11 मे होली मिलन समारोह मे मौजूद लोग व मुख्य अतिथि

हरियाणा में पांचवीं से आठवीं तक की परीक्षाएं 15 से
आयोजक प्रवीण पांचाल ने बताया कि हर सार विकास मंच की ओर से होली ​मिलन समारोह मनाया जाता है। समारोह का उददेश्य साल भर हुए गिले सिकवे भुलकार एक दूसरे का होली की शुभकामनाए देना हैं। कार्यक्रम में पधारे सभी आगुतंको का स्वागत किया गया।

Prepaid Smart Meter Yojana in Haryana : लाइन लॉस कम करने के लिए जाएंगे स्मार्ट बिजली मीटर, जानिए किन जिलो से होगी शुरूआत

इस मौके पर पूर्व चेयरमेन राव इंद्रपाल, जेलदार विनय, दीवान सिंह चौहान, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष अतर सिंह पांचाल, राजकुमार सैनी, पार्षद कृष्ण यादव, अनिल कुमार, नानक, प्रवीण पांचाल, सुरेश, राजेश, संदीप आदि मौजूद रहे।