Bhiwadi की सीधी कनेक्टवीटी होगी Highway No 48 से: सांसद बालक नाथ

BHIWADI

Bhiwadi में चलाई जाएंगी चार लाईन की सीटी मेंट्रो, धारूहेडा से जुडेगी मैट्रो लाईन

Bhiwadi: अलवर के सांसद बालक नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से 77 करोड की लागत से एलिवेटेड लिंक Highway बनाया जाएगा जिससे Bhiwadi औद्योगिक कस्बे की National Highway No 48  से सीधी कनेक्टवीटी होगी। ​Bhiwadi  मे चार लाईन की सीटी रेपिड मैट्रो चलाई जाएगी।

 

BHIWADI 2

जो Bhiwadi से कापडीवास तक बडी मेट्रो से जोड दी जाएगी। वह मंगलवार को Bhiwadi  औद्योगिक कस्बे को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से जोड़ने के लिए एलिवेटेड लिंक हाईवे के निर्माण कार्य के शुभांरभ पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उसके साथ तिजारा के पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह, जयरामजाटव, नरेंद्र खटाना आदि मोजूद रहे।

सरकार पर साधा निधाना: सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा हैंं। राजस्थान निक्मी सरकार है, जो विकास के नाम लूट रही है। केंद्र सरकार की ओर से यह सहयेाग किया गया है। इस लिक हाईवे बढने से एक ओर औद्योगिक कसबा भिवाडी की ग्रोथ होगी वहीं, हाईवे से भिवाडी आवागमन भी पर सरल हो जाएगा।

नहीं पहुंच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को इस कार्यक्रम में शामिल होना था। उनकी ओर से जनता को संदेश भेजा गया है ​कि जिस दिन इस सिक्स लाईन का कार्य पूरा हो जाएगा वे अवश्व ही इसका शुभारंभ करने आएंगें। समय पर नहीं पहुंचने को लेकर आम जनता से क्षमा याजना भी कीं उनके भेजे गए संदेश को जनता को सुनाया गया।

 

Bhiwadi जाम से मिलेगी निजात: भिवाड़ी- एनएच 48 लिंक रोड बनने से भिवाड़ी के विकास को गति मिलने वाली है वहीं जाम से निजात मिलेगी। लंबे समय इस ​लिंक रोड की मांग की जा रही थी।केंद्र सरकार ने हमारी यह मांग मान् ली है। उद्यमी कई बार इसके लिए दिल्ली और जयपुर जाकर मिले थे।यह भिवाड़ी की सबसे बड़ी समस्या थी जो अब दूर होने वाली है । जल्द ही ​जयपुर से भिवाडी के लिए सीधी कनेक्टवीटी पर बातचीत चल रही है। इस मार्ग के होने से जयपुर से भिवाडी आने वालों को हरियाणा की सीमा में नही आना पडेगा।

डेढ साल में होगा पूरा
भिवाड़ीवासियों की यह कई साल पुरानी मांग है। जो अब पूरी होने जा रही है। इस पर 77.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इस काम को डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसमें भिवाड़ी मोड और ओल्ड राव होटल के समीप दो एलिविटेड रोड बनेंगे। वहीं द्वारिकाधीश के समीप एक अंडरपास भी बनेगा। करीब 4.2 किलोमीटर लंबा यह रोड सिक्सलेन होगा। इसमें दोनों ही तरफ सर्विस लेन भी बनेंगी।

एनएच 48 से होगी सीधी कनेक्टवीटी
Bhiwadi  में रीको चौक से एनएच 48 पर जाने के लिए कोई भी सीधा रास्ता नहीं है। यहां जाने के लिए द्वारिकाधीश रोड पर जाते हैं। सुबह-शाम के समय तो इस रोड पर लंबा जाम लगा रहता है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए भिवाड़ी मोड पर 300 मीटर लंबा एलिविटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिससे यहां से द्वारिकाधीश वाले रोड पर सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

ये रहे मौजूद: कार्यक्रम के समापन पर सांसद ने भाजपा मंडल की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओ को भाजपा की जनकल्याणकारी नितियो का प्रचार करने के​ अपील की। मोदी के आठ साल पूरा होने के कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगो पर पहुंचाए ताकि जनकल्यारी योजनाओ का लाभ उठा सके। इस मौके पर भाजपा मडल अध्यक्ष पवन चौहान, बलवान यादव, लोकेश शास्त्री भी साथ रहे।