Dharuhera: रातो रात बनाया उच्चा अवरोधक, नपा की हुई किरकरी, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवरोधक तुडवाया

NPA 3
धारूहेडा: धारूहेडा नपा कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अवरोधक को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस बनाए जा रहे अवरोधक का प्रस्ताव देखती हुई।

धारूहेडा सेक्टर चार के गेट के पास पैमाईस के बावजूद रातोरात बना दिया उच्चा अवरोधक
धारूहेडा: नपा के सामने सेक्टर चार के पास बनाए जा रहे अवरोधक को लेकर बबाल बना हुआ है। जहां सैनी मोहल्ले के लोग इसको उच्चा उठाने का विरोध कर रहे है, वही नपा प्रशासन सेक्टर में पानी भराव रोकने के लिए इसे उच्चा उठा रहा है।

 

रविवार को बनाए जा रहे अवरोधक सैनी मोहल्ला वालो ने रूकवा दिया। लेकिन रातो रात सेक्टरवासियो ने उच्चा बना दिया। सोमवार को जिला प्रशासन के पास जब मामला पहुंचा तो डयूटी मजिस्टेट नायब तहसीलदार श्याम सुंदर की अगुवाई में अवरोधक को दोबारा से तुडवाया गया।Rewari: धारूहेडा कबाड गोदाम में लगी भयंकर आग, दो घंटे में पाया काबू

 

best24news 1बता दे कि सेक्टर चार के मेन गेट के पास अवरोधक बनाया जा रहा है ताकि भिवाडी से आ रहे पानी सेक्टर मे प्रवेश नहीं करे। वहीं सैनी मोहल्ले के लोगो का कहना है इस अवरोधक के उच्चा करने पर पानी का बहाव सैनी मौहल्ला, ज्योतिबा पार्क मे हो जाएगा। कई दिनो से इस अवरोधक बनाने का लेकर विवाद बना हुआ है।

पैमाईस के बाजवूद उच्चा किया अवरोधक

सोमवार को बडी संख्या मे सेक्टर चार महिलाएं नपा कार्यालय पहुची तथा जमकर नपा अधिकारियों का विरोध किया राजस्थान से पानी आ रहा है। हालाकि जिला प्रशासन की ओर से पैमाईस करके ही अवरोधक बनाने पर सहमति हुई थी। लेकिन पैमाइस से उच्चा अवरोधक रातोरात बना दिया। जैसे की मामला उपायुक्त के पास पहुंचा तो डयूटी मजिस्टेट नायब तहसीलदार श्याम सुंदर की अगुवाई में अवरोधक को दोबारा से तुडवाया गया।

 

विरोध जताया बनाया दबाब
सेक्टर चार की बडी संख्या मे महिलाए नपा कार्यालय पहुंची तथा नपा प्रशासन पर दबाब बनाया ताकि उचचा बनाया गया अवरोधक नहीं तोडना पडे। लेकिन प्रशासन की ओर से दूध का दूध पानी का पानी करते हुए पैमाईस के अनुसार ही अवरोधक का करवा दिया गया है।

NPA 2

नपा प्रशासन की हुई किरकरी: जब पहले ही नपा प्रशासन को अवगत करवाया गया था कि अवरोध का उच्चा नहीं बनाएं इसके बावजूद पैमाईस उच्चा बनाया दिया। रात को मनमर्जी से बनाए गए अवरोधक पुलिस ने तुडवाया दिया है।Dharuhera: श्री श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली कलश् यात्रा

पुलिस के सामने तुडवाया अवरोधक: प्रस्ताव पास होने के चलते जितना उच्चा अवरोधक बनना था उसे जयादा बनाया हुआ था। डूयटी मजिस्टेट ओर से सेक्टर छह पुलिस बलाई गई पैमाईस से ज्यादा बनाए हुए अवरोधक को तूडवाया गया।
श्याम सुंदर, डयूटी मजिस्टेट धारूहेडा