धारूहेडा: जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा बुधवार को धारूहेड़ा में हीरो मोटो कॉर्प कम्पनी में नशा, साइबर फ्रॉड, यातायात के नियमो एवं महिला सुरक्षा बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक संजीव बल्हारा भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन ने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इन्हें रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े ही चालाक किस्म के होते हैं, जिनसे सभी को बचना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति की कॉल पर आप अपने बैंक खाता / क्रेडिट / डेबिट कार्ड की जानकारी साझा ना करे।न्याय के लिए उंट लेकर पहुंचा SP के पास, जानिए फिर क्या हुआ
अपने फेसबुक व्हाट्सएप पर टू स्टेप वैरिफिकेशन जरूर लगाये / अपने फेसबुक / इंस्टाग्राम के अकाउंट को प्राइवेट रखें व ओटीपी किसी से भी शेयर ना करे, और ना ही लालच में आकर अपनी बैंक सम्बन्धी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा करें। उन्होंने कहा कि अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए महीने में एक बार अपने गूग्गलपे, एटीएम व अन्य ऑनलाइन पेमेंट एप्प का पासवर्ड बदले। आज का युग मोबाईल व इंटरनेट का युग है।
साइबर अपराधी आपको तरह तरह के लालच देकर आपको अपने झांसे में फसाने की कोशिश करता है। किसी भी साइबर अपराध के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल करे या पुलिस की साइबर क्राइम की वेबसाइट http://www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने व ट्रैफिक नियमों की पालना करने का भी संदेश दिया और कहा कि नशा तस्करों के बारे में बेखौफ होकर रेवाड़ी पुलिस को सूचना दें तथा जिला रेवाड़ी को नशा मुक्त करने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा और सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी।
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा बारे जानकारी देते हुए कहा की महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। महिलाओं को घरेलू हिंसा, लिंग भेद और महिला उत्पीड़न आदि सभी परेशानियों को झेलना पड़ता है, लेकिन अगर महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो वह किसी भी प्रताड़ना को सहने से पहले उसके खिलाफ अपनी आवाज उठा सकती हैं।
अगर किसी महिला से उसके ऑफिस में या किसी भी कार्यस्थल पर शारीरिक उत्पीड़न या यौन उत्पीड़न होता है तो आरोपी के खिलाफ डायल 112 पर कॉल करके जानकारी दे पुलिस द्वारा सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर हीरो मोटो कोर्प कम्पनी ने सीएसआर के तहत रेवाड़ी पुलिस को 20 बाइक,10 स्कूटी डोनेट की हैं। इन सभी बाइक व स्कूटी को पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री दीपक सहारन द्वारा हरी झंडी देकर पुलिस बेड़े में शामिल किया गया।
इस मौके पर सेक्टर-6 थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील बेनीवाल, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता देवी, प्लाट एचआर हेड धर्म रक्षित, प्लांट हेड जी वेंकटरमन, रविंद्र शर्मा, अमृतपाल सिंह, अमित मलिक, अनिल शर्मा, नरेश बंसल, विनोद चोधरी, रामकुवार, साक्षी, आरके पांचाल, यूनियन प्रधान सतीश यादव, रमेश दलाल, राकेश, भारत भूषण व कम्पनी के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।