Hero Motocorp Dharuhera के कर्मचारी से 87 हजार की ठगी !

FRAUD

न ओटीपी आया, न ही मैसेज आया, फिर भी कट गए  पैसे
Dharuhera: कस्बे के एक अजीब ठगी हुई है। कस्टमर केयर से फोन आया, कुछ देर बार सिम बंद हो गई तथा उसके तीन बैंक व क्रेडिट कार्ड 87 हजार 400 से रूपए कट गए। जबकि उसके पास कोई ओटीपी (OTP) व मैसेज भी नही आया।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में अलवर के बीबीरानी के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह ( Hero Motocorp Dharuhera) धारू​हेड़ा हीरो मोटो कोर्प कंपनी में कार्यरत है।

 

उसके तीन बैंक खाते है तथा एक क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। तीनो पर एक ही मोबाइल (Mobile )नंबर है। जितेंद्र का अरोप कि उसके पास 28 जून को एक फोन आया। उसने बताया कि वह ऐयरटेल कस्टमर केयर से बोल रहा है।

FRAUD

आपने केवाईसी नहीं करवाई है तथा आपकी सिम 24 घंटे में बंद हो जाएगी। यह कहते हुए उसने फोन काट दिया। कुछ देर बाद ही उसकी सिम बदं हो गई। उसके पास कोई ऐसा आटीपी भी नही आया।

जब उसने खाते चैक करवाए तो उसके एचडीएफसी बैंक से 24 हजार, केनरा बैंक से 1300 रूपए, पीएनबी से 9,500 रूप व क्रेडिट कार्ड से 53,000 कट गए है। जबकि उसकी ओर से किसी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।