NHAI 48 News : दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास (NH 48 Jam in Dharuhera) ओवरब्रिज् पर यातायात का दबाव इतना ज्यादा है की यातायात जाम लगते देर नहीं लगती। बुधवार दोपहर अंडर ब्रिज के नीचे यातायात जाम लग गया। जिसमें काफी वाहन फसे रहे। सर्विस लाईन पर लगे जाम से ओवरब्रिज भी जाम बढता चला गया।
अंडरपास के नीचे पुलिस या सिक्योरिटी गार्ड वहां नजर नहीं आए। आखिरकार लोगों ने खुद ही आगे आकर जाम हटवाया। इस दौरान वहां वाहन चालकों के बीच तीखी तकरार भी सुनने को मिली।
अंडर ब्रिज के नीचे एक बड़ा ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राॅली आमने-सामने आ जाने से जाम की स्थिति बन गई दोनों गाड़ियों को पीछे जाने के लिए जगह नहीं थी। दोनों वाहनों के पीछे दूसरे वाहनों की कतार लग गई थी।NHAI 48 News
गल्त दिशा से आते है वाहन: बता दे कि हीरो चौक पर एनएचएआई की ओर से बंद करने बाद औद्योगिक कस्बे में जाने वाले बडी संख्या में वहान कापडीवास अंडरपास से गलत दिशा से आते है। ऐसे में यहां पर बार बार जाम लगा जाता है।NHAI 48 News
वहीं अलवर बाइपास पर जलभराव के चलते भिवाडी जाने वाले वाहनो का इसी अंडर पर दबाब बना हुआ है। लोगो को उम्मीद थी कापडीवास के पास अंडरपास से जाम से राहत मिलेगी, लेकिन जाम भी गंभीर बना हुआ है।