सेमिनार में छात्रों को महावारी के बारे में किया जागरूक
Health News: हिताची एस्टेमो फाई कंपनी की ओर से सीएसआर गतिविधियो के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ विद्यालय मसानी में महावारी स्वच्छता अभियान पर छात्रों के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया।Health News
Menstrual Cleanliness Campaign: सेमिनार में छात्रों को महावारी प्रबन्धन अभियान के तहत लाभन्वित किया गया। छात्रों को किशोर अवस्था में होने वाले परिवर्तन और मासिक धर्म के बारे मे जागरूक किया। वर्षा बंसल, एएनएम कमलेश व संस्था के तरफ से सलोनी सिंगला सम्पूर्ण जानकारी दी।Health News
छात्रों को पैम्फलेट,अल्प आहार ,सैनिटरी पैड वित्रित किये गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा देवी व डॉ.उमेश यादव ने भी स्वच्छता के बारे जागरूक किया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक श्याम सुंदर, प्रदीप हटगांवकर,देश राज सरदाना महीपत , शत्रुघ्न, अभिषेक जैन आदि मौजूद रहे।