धारूहेडा: यहां के सोहना रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर मे रविवार को पूर्ण विधिनुसार हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर 20 से अधिक श्रद्धालुओ ने हवन में आहूति दी।Infamous Sanvasini case: वाराणसी कोर्ट ने कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला को जारी किए गैर जमानती वारंट
मंदिर में राकेश शर्मा शास्त्री ने हवन करवाया तथा हवन की महत्ता के बारे मे जागरूक किया। शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी बल-बुद्धि के दाता हैं और कलियुग में एक साक्षात देवता के रूप में विराजमान रहते हैं। विश्व शांति के लिए मंदिर परिसर हर माह हवन किया जाता है।
Odisha Train Accident: जांच में हुआ खुलासा, जानिए किसकी कमी से हुआ था ओडिशा में रेल हादसा
हवन मे आहूति देने से एक ओर मन मे आने वाले बुरे विकारो से मुक्ति मिलती है वहीं मन में शांति व जीवन मे समृद्धि बनी रहती है। हवन में 20 से अधिक श्रद्धालुओ ने हवन में आहूति दी। हवन के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।