हरियाणा: भले ही सरकार क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लिपिकों की हडताल को लेकर गंभीर नहीं हो। लेकिन इस हडताल से एक ओर सुविधाओ लेकर लोग परेशान है, वहीं सरकार को हर दिन लाखो रूपए राजस्व ठप हो गया है।
जानिए क्या है नुकसान: किसी भी कार्यालय में क्लर्क की सारा काम काज देखते हे। तहसील में रजिस्ट्री व एसडीएम कार्यालय में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कार्य हडताल के चलते बंद है। हड़ताल के बाद रेवाड़ी जिले में करीब 900 से अधिक रजिस्ट्री व 600 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसों का कार्य अटका गया है।Rewari: नंदू गोशाला में किया पौधारोपण

कार्यालय के चक्कर काट रहे लोग: क्लर्क सारे स्टाईक पर है। कार्यालयो मे इसके बिना कार्य ही नहीं हो रहा है। लोग कार्य के लिए कार्यालयो के चक्कर काट रहे है। ऐसे मे अधिकारियो के पास एक ही जबाब है कि हम कार्य कैेसे करें। अब सवाल यह है कि ये हडताल कब तक रहेगी। न तो सररकार झुक रही है ओर न ही कर्मचारी। दोनो की लडाई मे आम जनता परेशान है।
राजेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा व नंबरदार एसोसिएशन ने लिपिकों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि लिपिकों द्वारा वेतन बढ़ाए जाने की मांग पूरी तरह से जायज है और उनके द्वारा पिछले कई दिनों से किये जा रहे संघर्ष के दबाव में आकर सरकार निश्चित तौर पर उनकी जायज मांग को जल्द पूरी करेगी।Rewari: गुरावडा College की मरम्मत पर खर्च होंगें 1.50 करोड, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया शुभारंभ
लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि जब से हरियाणा राज्य का गठन हुआ है, तब से राज्य सरकारों ने समय-समय पर विभिन्न पदो के वेतनमान में सम्मानजनक बढ़ोतरी की है। लेकिन लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदों की तुलना में अभी तक अपग्रेड नहीं किया गया।Rewari: जान हथेली पर लेकर कावडिए हाइवे पार करने को मजबूर, जयपुर मार्ग पर भरा चार चार फीट पानी
इस तकनीकी युग में प्रत्येक लिपिक को डिजिटलाईजेशन से जोड़कर उनका सारा कार्य ऑनलाईन किया जा रहा है। ऐसे में लिपिकों पर कार्यभार बढ़ता जा रहा है, इसलिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द लिपिकों का वेतनमान 19900 से बढ़ाकर 35400 रूपये किया जाये।
















