मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: कार्यालयों में काम काज बंद, लोग परेशान, लिपिकों की स्ट्राइक से राजस्व हुआ ढप

On: July 12, 2023 8:37 AM
Follow Us:

हरियाणा: भले ही सरकार क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लिपिकों की हडताल को लेकर गंभीर नहीं हो। लेकिन इस हडताल से एक ओर सुविधाओ लेकर लोग परेशान है, वहीं सरकार को हर दिन लाखो रूपए राजस्व ठप हो गया है।

जानिए क्या है नुकसान: किसी भी कार्यालय में क्लर्क की सारा काम काज देखते हे। तहसील में रजिस्ट्री व एसडीएम कार्यालय में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कार्य हडताल के चलते बंद है। हड़ताल के बाद रेवाड़ी जिले में करीब 900 से अधिक रजिस्ट्री व 600 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसों का कार्य अटका गया है।Rewari: नंदू गोशाला में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें  Rewari Candle march: लाठीचार्ज करने के विरोध में रेवाडी में निकाला कैंडल मार्च
CAWS 1 11zon
रेवाड़ी। लिपिको कीे अनिश्चितकालीन हड़ताल में मंगलवार को शामिल हुए विभिन्न विभागों के लिपिक कर्मचारी।

कार्यालय के चक्कर काट रहे लोग: क्लर्क सारे स्टाईक पर है। कार्यालयो मे इसके बिना कार्य ही नहीं हो रहा है। लोग कार्य के लिए कार्यालयो के चक्कर काट रहे है। ऐसे मे अधिकारियो के पास एक ही जबाब है कि हम कार्य कैेसे करें। अब सवाल यह है कि ये हडताल कब तक रहेगी। न तो सररकार झुक रही है ओर न ही कर्मचारी। दोनो की लडाई मे आम जनता परेशान है।

राजेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा व नंबरदार एसोसिएशन ने लिपिकों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि लिपिकों द्वारा वेतन बढ़ाए जाने की मांग पूरी तरह से जायज है और उनके द्वारा पिछले कई दिनों से किये जा रहे संघर्ष के दबाव में आकर सरकार निश्चित तौर पर उनकी जायज मांग को जल्द पूरी करेगी।Rewari: गुरावडा College की मरम्मत पर खर्च होंगें 1.50 करोड, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें  Hero MotoCorp का एक ओर जलवा, इस दिन लॉच करेगी दो नए सिंगमेंट, जानिए क्या है खूबियां

 

लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि जब से हरियाणा राज्य का गठन हुआ है, तब से राज्य सरकारों ने समय-समय पर विभिन्न पदो के वेतनमान में सम्मानजनक बढ़ोतरी की है। लेकिन लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदों की तुलना में अभी तक अपग्रेड नहीं किया गया।Rewari: जान हथेली पर लेकर कावडिए हाइवे पार करने को मजबूर, जयपुर मार्ग पर भरा चार चार फीट पानी

इस तकनीकी युग में प्रत्येक लिपिक को डिजिटलाईजेशन से जोड़कर उनका सारा कार्य ऑनलाईन किया जा रहा है। ऐसे में लिपिकों पर कार्यभार बढ़ता जा रहा है, इसलिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द लिपिकों का वेतनमान 19900 से बढ़ाकर 35400 रूपये किया जाये।

यह भी पढ़ें  Haryana News: मेवात से एनसीआर में पहुंच रहा नकली पनीर, रेवाड़ी में टीम ने लिए सैंपल

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now