मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana : धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में क्वालीटी इंस्पेक्टरों ने क्यों खाया जहर

On: December 25, 2024 5:52 PM
Follow Us:

Haryana: जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा स्थित रॉयल गेस्ट हाडस में मंगलवार की रात को कंपनी कर्मचारियो ने कमरें में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी। दोनों कर्मचारी 22 दिसंबर से इसी गेस्ट हाउस एक ही कमरे में रूक हुए थे। वे यहां एक भिवाडी कंपनी में टायरो की क्वालिटी चैक करने के लिए आंध्र प्रदेश स आए थे।

 

धारूहेड़ा थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया ने रॉयल गेस्ट हाउस की ओर से सूचना मिली थी धारूहेड़ा के रोयल गेस्ट हाउस के रूम नंबर 113 में दो कर्मचारी रूके हुए है। जिनका कमरा अंदर से बदं है तथा वे दरबाजा नहीं खोल रही है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: मांढेया के ग्रामीणों की जिद: प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं, तब तक नहीं खुलेगा स्कूल

 

छह पुलिस ने थाना प्रभारी संजय सिंह टीम के साथ पहुंचें तो टीम ने कमरे का सीसा को तोड़कर अन्दर प्रवेश किया गया है जो कि कमरे में दोनो कर्मचारी मृत पडे मिले।

 

royal

आधार कार्ड से हुई पहचान: चुकी दोनो कर्मचारियो ने आधार कार्ड की कोपी देकर कमरा लिया हुआ था। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर कर्मचारियो की पहचान हुई। एक कर्मचारी का नाम कदारू किशन तथा दूसरे का नाम चिन्नी सिम्हा चलम पुत्र कृष्णा मूर्ति निवासी मकान न 36 राजीव गांधी नगर बीचपल्ली आंध्रा प्रदेश है ।

यह भी पढ़ें  NCR Crime: न मारपीट न लडाई, सिर्फ दस मिनट में कार पर कब्जा, कारनामा सुनकर पुलिस भी चौकी

भिवाड़ी कंपनी दोनों एक्सेल रबड़ कम्पनी हैदराबाद से बीकेटी टायर कम्पनी भिवाड़ी राजस्थान में विजिट करने के लिए आए थे। दोनो कर्मचारी 22 दिसम्बर से गेस्ट हाउस में में रुके हुए। दोनो एक ही कमरे मे ठहरे हुए थे।Haryana

 

 

एफएसएल टीम ने मौका मुआवना: सूचना पाकर एफएसएल टीम में भी मौके पर पहुंची। टीम ने मोका मुआवना किया है। टीम की ओर से कंपनी प्रबधंन से बात चीत की जा रही है ताकि इसके परिजनो को अवगत करवाया जाए।

यह भी पढ़ें  Haryana Uday Outreach: Dharuhera में 16 जून को निकाली जाएगी साइकिल यात्रा

 

धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाने में तैनात जांचकर्ता रविकांत ने बताया है आज सूचना मिली थी की धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में दो युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौके पर पहुंच कर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे तो दोनों मेरी मृत हालत में पड़े थे। दोनों के शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। दोनों के परिजनों को सूचना भी दे दी है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now