Haryana : धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में क्वालीटी इंस्पेक्टरों ने क्यों खाया जहर

ROYAL GUST HOUSE

Haryana: जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा स्थित रॉयल गेस्ट हाडस में मंगलवार की रात को कंपनी कर्मचारियो ने कमरें में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी। दोनों कर्मचारी 22 दिसंबर से इसी गेस्ट हाउस एक ही कमरे में रूक हुए थे। वे यहां एक भिवाडी कंपनी में टायरो की क्वालिटी चैक करने के लिए आंध्र प्रदेश स आए थे।

 

धारूहेड़ा थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया ने रॉयल गेस्ट हाउस की ओर से सूचना मिली थी धारूहेड़ा के रोयल गेस्ट हाउस के रूम नंबर 113 में दो कर्मचारी रूके हुए है। जिनका कमरा अंदर से बदं है तथा वे दरबाजा नहीं खोल रही है।

 

छह पुलिस ने थाना प्रभारी संजय सिंह टीम के साथ पहुंचें तो टीम ने कमरे का सीसा को तोड़कर अन्दर प्रवेश किया गया है जो कि कमरे में दोनो कर्मचारी मृत पडे मिले।

 

royal

आधार कार्ड से हुई पहचान: चुकी दोनो कर्मचारियो ने आधार कार्ड की कोपी देकर कमरा लिया हुआ था। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर कर्मचारियो की पहचान हुई। एक कर्मचारी का नाम कदारू किशन तथा दूसरे का नाम चिन्नी सिम्हा चलम पुत्र कृष्णा मूर्ति निवासी मकान न 36 राजीव गांधी नगर बीचपल्ली आंध्रा प्रदेश है ।

भिवाड़ी कंपनी दोनों एक्सेल रबड़ कम्पनी हैदराबाद से बीकेटी टायर कम्पनी भिवाड़ी राजस्थान में विजिट करने के लिए आए थे। दोनो कर्मचारी 22 दिसम्बर से गेस्ट हाउस में में रुके हुए। दोनो एक ही कमरे मे ठहरे हुए थे।Haryana

 

 

एफएसएल टीम ने मौका मुआवना: सूचना पाकर एफएसएल टीम में भी मौके पर पहुंची। टीम ने मोका मुआवना किया है। टीम की ओर से कंपनी प्रबधंन से बात चीत की जा रही है ताकि इसके परिजनो को अवगत करवाया जाए।

 

धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाने में तैनात जांचकर्ता रविकांत ने बताया है आज सूचना मिली थी की धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में दो युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौके पर पहुंच कर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे तो दोनों मेरी मृत हालत में पड़े थे। दोनों के शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। दोनों के परिजनों को सूचना भी दे दी है।