Haryana: बाबा बिशनदास मेंले में केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत ने की शिरकत

धारूहेडा: मेले में पहलवानो को हाथ मिलवाते हुए केंद्रीय म़ंत्री
धारूहेडा: मेले में पहलवानो को हाथ मिलवाते हुए केंद्रीय म़ंत्री

Haryana: Dharuhera,  गांव भटसाना में बाबा बिशन दास जी  (Baba Bishan das) महाराज का मेला व कुश्ती दंगल संपन्न हुआ मेला कमेटी की ओर से 11 हजार से लेकर 31000 तक कुश्ती दंगल भी की करवाया गया। अंतिम 31 हजरी का कामडा गुरूग्राम (Gurugram) के गांव मोकलवास के पहलवान सजंय ने जीता।

केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत ने प्रतिभावन बच्चों को किया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत ने प्रतिभावन बच्चों को किया सम्मानित

कुश्ती दंगल के समापन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शिरकत की। उन्होंने पहलवानों को हाथ मिलाते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाए जिससे भाईचारा कायम बना रहे।

बाबा बिशनदास मेंले में केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत ने की शिरकत

बाबा बिशनदास मेंले में केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत ने की शिरकत

प्रतिभावन बच्चो को किया सम्मानि: मेले में कुशती दंगल के समापन पर गांव के मेधावी व प्रतिभाशाली बच्चों को भी मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाबा बिशनदास मेंले में केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत ने की शिरकत

बाबा बिशनदास मेंले में केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत ने की शिरकत

ये रहे मौजूद‘ इस मौके पर मेला कमेटी के प्रधान कृष्ण नंदरदार, जिला पार्षद निरंजन पटवारी, सरपंच भूप सिंह, पूर्व सरपंच युधिष्ठर, पूर्व सरपंच अभिषेक सिंह, पूर्व सरपंच लाल सिंह, पूर्व सरपंच नंदरामपुर से चौधरी रावत सिंह, श्याम सिंह? महेंद्र, सुमन, महेंद्र कुमार, ज्ञानचदं, गजराज,मोनू और शिवदीप जेलदार आदि भी मौजूद रहे ।