Haryana Uday Outreach: टांकड़ी में 27 को, जानिए क्या क्या होगी प्रतियोगिताएं

कार्यक्रम में यूपीएससी पास आउट अभ्यार्थी करेंगे युवाओं का मार्गदर्शन
रेवाड़ी: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला में आगामी हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।Rewari News: गोकलगढ में डीटीपी ने ढहाई अवैध कालोनीHaryana Uday Logo

उन्होंने कहा कि मंगलवार 27 जून को सायं 5 बजे से यूपीएससी परीक्षा में 90वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले नितीश मौर्य के गांव टांकड़ी में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में जिला के यूपीएससी पास आउट अभ्यार्थियों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

डीसी इमरान रजा ने निर्देश दिए कि वे इस बारे संबंधित गांव में मुनादी करवाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल होंगे।Haryana: नूंह में श्मशान भूमि पर कब्जा: हरियाणा पुलिस कर्मी ने बनाया बंगला, SDM ने लिए अब ये आदेश

उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित हुए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों में युवाओं, बुजुर्गो व महिलाओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी देखते हुए उनमें उत्साह दिखाई दे रहा है जिससे हरियाणा आउटरीच कार्यक्रमों के उद्देश्य की सार्थकता सिद्ध हो रही है।