धारूहेड़ा: सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास के पास अवरोधक बनने से धारूहेड़ा वासियो को काफी हद तक कैमिकल युक्त पानी से राहत मिली है। धारूहेड़ा में अवरोधक बनाने से अब कैमिकल युक्त पानी भिवाड़ी में ही जमा हो रहा है। ऐसे में भिवाड़ी प्रशासन की ओर से अवरोधक तोडने की घिनानी हकरत करने के प्रयास जारी है।RWA Sector 4 Dharuhera: सभी गेटों पर लगेंगे सुरक्षा गार्ड, अनानिकृत गेट होगा बंद
पुलिस बल हो तैनात: धारूहेड़ा की रहने वाली निधि शर्मा ने मेल के माध्यम से डीसी रेवाड़ी, एसपी रेवाडी, गृह मंत्री, सीएम हरियाणा , हरियााणा प्रूदषण कंटोल बोर्ड व अन्य अधिकारियोंं को मेल भेजकर कर अलवर बाइपास पर धारूहेड़ा सीमा में पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।
भेजे गए मेल में यह भी कहा है कि अब भिवाड़ी प्रशासन दूषित पानी से अपनी कमी के चलते घिर गया है। ऐसे में वह कोई भी हरकत करने से नहीं चकूेगा। शनिवार को महेश्वरी के पास बंद किए नाले को खोल दिया गया है। जिससे नाले में दोबारा से पानी आना शुरू हो गया है। पटवारी व नायब तहसीलदार की ओर से मौका मुआवना भी किया गया।Haryana News: मुख्यमंत्री की OSD बनीअनिता कुंडू पर्वतारोही, जानिए किस लिए की है इसकी नियुक्ति
इस मामले को लेकर भी राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज करना चाहिए जो कि हरियाणा सीमा में आकर गुस्ताकी की है। धारूहेड़ा थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया मेंल हमें मिली है। एसपी की ओर से जो आदेश मिलेगा उसकी पालना की जाएगी।