Haryana: PM Fasal Bima Yojana पोर्टल बंद, क्लेम दर्ज करवाने के भटक रहे किसान !

फसल बीमा योजना का बैंक पोर्टल बंद, क्लेज दर्ज करवाने के भटक रहे किसान
फसल बीमा योजना का बैंक पोर्टल बंद, क्लेज दर्ज करवाने के भटक रहे किसान

PM Fasal Bima Yojana : शुक्रवार शाम को हुई ओलावृष्टि से हरियाणा के गुरूग्राम, रेवाडी व धारूहेडा के काफी किसानो की फसल खराब हो गई है। कृषि प्रधान देश मे हरियाणा सरकार भी किसानों के साथ मजाक कर रही है।

 

बंद पडा हुआ पोर्टल: मुआवजे के लिए बनाया गया प्रधानमंत्री बीमा योजना को पोर्टल अब बदं पडा हुआ है। ओलावृष्टी के चलते मुबाअजा दर्ज करवाने के लिए अब किसान पर बैंको के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई अधिकारी व कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। सबसे अहम बात यह भी है समय पर शिकायत दर्ज नहीं होने के चलते फिर बीमा कंपनी मुआवजा देने के लिए इंकार देती है।

बीमा करवाने का क्या फायदा: किसान इसलिए फसल बीमा करवाते है ताकि अपने फसल के नुकसान का भरपाई की जा सके। किसानो ने जिन बैंको में बीमा करवाया है वहां न तो किसनों को बीमा पोलिसी नंबर दिया जा रहा है तथा पोर्टल खुल रहा है। किसान कार्यालयो के चक्कर काट रहे है।

रेवाडी मे इन गांवो की फसल हुई खराब: गांव, घुड़कावास, बीकानेर, गोकलगढ़, डोहकी, मुंडलिया, डाबड़ी, काकोड़िया, खरखड़ा, कापड़ीवास, खटावली, बोड़िया कमालपुर, लिसाना, धवाना  मीरपुर, ततारपुर, जाटी जांट, गोकलपुर, असदपुर व दोहना, धारूहेड़ा, कापड़ीवास, बुढाना, बुढानी, आकेडा, घटाल, मालाहेडा, जानोनियास, खलियावास आदि गांवो में काफी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल पक्क कर तैयार थी वह भी नष्ट हो गई। ओलावृष्टि व बारिश से फसल पानी में बह गई।

एसडीएम विकास यादव व राजस्व विभाग की टीम ने बारिश व ओलावृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा कर लिया स्थिति का जायजा
एसडीएम विकास यादव व राजस्व विभाग की टीम ने बारिश व ओलावृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा कर लिया स्थिति का जायजा

 

PM Fasal Bima Yojanaप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में की थी. जिसका उद्देश्य किसानों को बढ़ावा देने लिए प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देना था. इसके लिए सरकार की तरफ से किसानों के लिए फसल बीमा योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत किसान नामांकन कर अपनी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा प्राप्त कर सकता है.

बीमा कंपनी को सूचना भेजी गई है। 3 मार्च को पोर्टल खुल जाएगा। पोर्टल खुलते ही किसानो को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। पोर्टल खुलने के बाद वे अपने नुकसान को लोड कर सकेंगे।
विपिन कुमार, मैनेजर पीएनबी मीरपुर