मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: मुस्लिम के प्रवेश पर रोक लगाने वाली पंचायतों को भेजे नोटिस, मची खलबली

On: August 11, 2023 7:33 AM
Follow Us:

हरियाणा: कानून को ठेंगा दिखाकर मुस्लिम के प्रवेश पर रोक लगाने वाली पंचायतों को लेकर अब प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन हरियाणा में 100 से अधिक पंचायतो को नोटिस भेजे है। नोटिस मिलने पर अब जबाब देने को लेकर खलबली मची हुई है।

तेजी से हो रहे वायरल मैेसेज: नूंह में करीब 10 दिन पहले भड़की आग हरियाणा के गुरूग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी व पलवल सिंह कई जिलों तक पहुंची है। जैसे जैसे शांति होने पर प्रशासन की ओर से धारा 144 हटाइ जा रही है। वहीं रेवाड़ी के दर्जनो गांवो के सरपंचो ने विशेष समुदाय के लोगों की एंट्री गांव में बैन की मैसेज वायरल हो रहे है।Rewari-Bawal-Kosli में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को

रेवाड़ी में ये पंचायते आई खुल सामने: वेसे जो लेटर खूब वायरल हो रहे है। लेकिन रेवाड़ी जिले की ग्राम पंचायत बास, ग्राम पंचायत अहरोद, ग्राम पंचायत कारौली, ग्राम पंचायत बुडपूरग्राम पंचायत मनेठी, ग्राम पंचायत नांगल (मूंदी), ग्राम पंचायत चुनाव चिमनावास, ग्राम पंचायत सहारनवास, ग्राम पंचायत बोडिया कमालपुर की पंचायत प्रशासन के सामने पहुंच गए है। कुछ पंचायतो ने इनकी देखा देखी में सो​शल मिडिया पर संदेश देकर चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

माहौल खराब करने वालो की खैर नहीं: एसपी रेवाड़ी दीपक सहारन ने कहा कि जिले में सभी धर्म-जाति और समुदाय के लोगो को कहीं पर भी निर्बाध आने-जाने और विधिपूर्वक कोई भी व्यवसाय करने की पूरी तरह से आजादी है।Haryana: होम गार्डों के लिए बड़ी खुशखबरी, गृह मंत्री अनिल विज ने की यह बड़ी घोषणा

 

forse

कोई भी किसी धर्म-जाति,समुदाय के लोगों को कही भी आने जाने व विधिपूर्वक व्यवसाय करने को पाबंद नहीं कर सकता है यदि कोई भी इस तरह का माहौल पैदा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से सक्त नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म-जाति, समुदाय का व्यक्ति कहीं पर आने जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है और कही भी विधिपूर्वक कोई भी व्यवसाय कर सकता है। इसलिए आमजन अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखे। इतना ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि माहौल खराब करने वाले की खैर नहीं है।हाईवे पर बडा हादसा: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला: दोनों ड्राइवरों की मौत, लगा जाम

यह भी पढ़ें  Missing: सब्जी मंडी गए दुकानदार का नहीं लगा सुराग

पंचायतों को भेजे नोटिस तो मची खलबली: प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है सभी धर्म-जाति और समुदाय के लोगो को कहीं पर भी निर्बाध आने-जाने और विधिपूर्वक कोई भी व्यवसाय करने की पूरी तरह से आजादी है। ऐसे में नूंह हिंसा के बाद जो सोशल मीडिया पर एक सुमदाय को धमकी देकर वेन कर रहे है। अब उनके खिलाफ चाबूक चलान की तैयारी की जा रही है। जैसे जैसे पंचायतो को नोटिस दिए जा रहे है तो खलबली मच गई है।

हिसार में भी पंचायत सदस्यों का अल्टीमेटम

हिसार जिले में भी कुछ पंचायत सदस्यों ने कहा, “हम सभी दुकानों को अपने मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं, अन्यथा हम उनका बहिष्कार करेंगे।”ICC Cricket World Cup: कई मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव, अब इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

यह भी पढ़ें  Haryana: बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा 24 अप्रैल, चयनित को जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा का मिलेगा प्रशिक्षण
पंचायत मंंत्री ने दिया ये ब्यान

हरियाणा के मंत्री बबली ने कहा कि ‘ इस मुद्दे की जानकारी है। कुछ स्थानों पर कुछ लोगों ने इस प्रकार के प्रस्ताव पारित किए हैं। लेकिन मैंने ऐसे सभी स्थानों के जिला प्रशासनों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि यह कानून के तहत स्वीकार्य नहीं है और अगर कोई शख्स ऐसा फरमान जारी करने में लिप्त है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

महेंद्रगढ़ के नारनौल के SDM ने खंड कार्यालयों से सभी पंचायतों को कारण बताओ नोटिस भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि सामने आए सभी पत्रों की जांच की जाएगी और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now