Haryana News: धारूहेड़ा के मालपुरा गांव की सरपंच ऊषा तंवर के पति एडवोकेट योगेश तंवर को (Rewari News) थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरपंच पति पर पूर्व सरपंच मलखान पर हत्या का प्रयास करने का धारा 307 का मुकदमा दर्ज था और अभी तक वह टेम्परेरी ज़मानत पर था।Haryana News
बात दे बीते दिनों 22 अगस्त को हाई कोर्ट (High court )ने उसकी ज़मानत अर्जी खारिज कर दी थी ।इसके बाद से योगेश तंवर गाँव से फ़रार हो गया था।Haryana News
सेक्टर 6 थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने हाई कोर्ट के (High court) आदेशों की पालना करते हुए उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उसे भोंडसी जेल भेज दिया है।Haryana News
पुलिस ने नहीं कर रही थी गिरफ्तार: पुलिस की ओर से आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था। जब कोर्ट से इस बाबत जबाब मांगा तो पुलिस ने कोई जबाब नही दिया। Yogesh Tanwar ki गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर एसपी SP Rewari को तलब किया गया उसके बाद Sector 6 Dharuhera aपुलिस ने ये गिरफ्तारी की है।