Haryana News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी में साइबर काइ्रम नही थम रही है। हर बार ठग ग्राहको फसाने के नए नए हथकंडे अपना रहे है। शुक्रवार को धारूहेडा पुलिस ने ठगी गिरोह के दो युवको को काबू किया है।
टेलीग्राम एप के माध्यम से मोबाइल व लेपटॉप सस्ते बेचने आरोप में पकडे गए आरोपितों से एक ओर बडा खुलासा हुआ है। आरोपित पिछले चार महीने से छह लोगो को इस तरह की ठगी का शिकार बना चुके है।Haryana News
सबसे अहम बात यह है हरियाणा में पहले ही केस में आरोपी पकडे गए हैंबता दे कि 5 नवंबर को राजस्थान के जिला कोटपूतली के गांव प्रागपुरा हाल किरायेदार बेस्टेक कालोनी धारूहेड़ा निवासी मुकेशचंद के बेटे रोहित ने 29 अक्टूबर को टेलीग्राम एप के माध्यम से लैपटॉप आर्डर किया था।Haryana News
लेपटॉप आया नहीं कि उसके खाते से 1 लाख 23 हजार रुपये कट गए थे। जब उसके खाते स पैसे कटे तो सने पुलिस को सूचना दी। थाना धारूहेड़ा पुलिस से मामला दर्ज करके दो युवको को काबू किया हुआ है।Haryana News
लिया हुआ है रिमांड पर: पुलिस ने जींद के गांव डाटरथ हाल किरायेदार पंजाब के मौहाली के धारा ग्रीन सोसायटी निवासी जितेश व जिला करनाल के शांति नगर निवासी अमनदीप सिंह को तीन दिन रिमांड पर लिया हुआ है।
रिमांड के चलते कई राज खुले है कि कैसे ग्राहको फंसाते हैं कैस उनके खातो से नकदी ट्रांसफर करते हैं, कहा कहां वे ठगी कर चुके है।Haryana News
आरोपितो ने कबूल किया है वे करीब चार महीनें में में दूसरे राज्यों में 5 लोगों से ठगी कर चुके है। हरियाणा में पहला ही ठगी थी कि वे पकडे गए। तीन दिन रिमांड पर लिया गया है ताकि इस गिरोह से जुडे ओर खुलासे हो सकें
संजय कुमार, थाना सेक्टर छह प्रभारी