Haryana News : भिवाड़ी से लगातार आ रहा काले पानी को लेकर धारूहेड़ावासी लांबंद होने लगे है। लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम जिला प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है कि अगर सीएम के आश्वासन के बावजूद पानी आया तो जन संवाद में आम जनता हंमागा कर सकती है।
पोस्टर बनाने पर विचार: कुछ लोगो ने काले पानी, हाइवे लगे जाम, सर्विस लाईन की बदहाली स्थिति का लेकर पोस्टर बनाकर सीएम को दिखाने की मांग की है। लोगों का कहना है जब चेयरमैन व पार्षदों ने 17 जुलाई को ज्ञापन दिया था Haryana News
उस समय सीएम मनोहर लाल की ओर से 15 दिन का समय मांगा गया था। लेकिन उसक बाजजूद पानी छोड़ा जा रहा है। कब तक जनता इस काले पानी के कहर को झेलती रहेगी।
अब चुके तो नहीं होगा समाधान: लोगो का कहना है सीएम संवाद में अगर हम अपनी व्यथा कहने से चूक गए तो तो दोबारा पता नहीं कब मौका मिलेगा। ऐसे में अच्छा मोका है कि समस्या को पेश किया जाएग तो समाधान हो सके।
बुधवार को धारूहेड़ा में सोशल मीडियां पर पानी को लेकर योजनाओ के साथ भंडास भी निकाली जा रही है। चूंकि 29 जुलाई को सीएम राजकीय वॉय स्कूल धारूहेड़ा आने वाले है। अब देखना यह कि क्या दो दिन भिवाडी पानी छोडेगा या नहीं।