धारूहेडा: हाइवे पर तेज दौडने वाले तथा खरखडा के पास डिवाईडर कूदाने वालो वाहन चालको की अब खैर नही है। खरखडा के पास बने फुट ओवरब्रिज पर धारूहेडज्ञ पुलिस की ओर से चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। कैमरे लगाने को लेकर शुक्रवार को थाना प्रभारी धारूहेडा से निरीक्षक पहलाद सिंह व सेक्टर छह से एसआई रजनीश ने लोकेशन का मौका मुआवना किया।Rewari News: मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन 6 को
बता दे कि हाईवे पर अक्सर बडी तेजी से वाहन दोडाना किसी खतरे से खाली नहीं है। खरखडा के पास डिवाइडर कूदाने की वारदाते तेजी से बढती जा रही है। इसी के चलते धारूहेडा पुलिस की ओर से खरखडा फुट ओवरब्रिज पर दो घूमने वाले तथा दो फिक्स सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगें।
CMO Rewari ने धारूहेडा PHC का किया औचक निरीक्षक, कर्मचारी मिले गायब
गति होगी रिकार्डिग: कैमरे हाई क्वालिटी के लगाए जाएंगे तो हाईवे से दोडते वाहनो की गति, गल्त दिशा से चलते बडे वाहन तथा डिवाईडर कूदाने वालो को पकडने में सहयोगी होंगें। इतना ही हाईवे गुजरने वाले आपराधिक वारदात के सर्च करने मे सहायता मिलेंगी
….
इसी सप्ताह लगाए जाएगे: कैमरे लगाने के लिए लोकेशन की आज तय की गई है। चार कैमरे लगाए जाने है। जिसमे दो घूमने वाले तथा दो फिक्स रहेगी। कैमरो की कंट्रोलिंग थाना धारूहेडा में रहेगी।
पहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा

















