Haryana News: महाशिवरात्रि पर Haryana Police की पहल, बाजार में किया फ्लैग मार्च

dsp city patrolling 11zon

हरियाणा: महाशिवरात्रि पर कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरेे हरियाणा मे हर शहर फ्लैग मार्च निकाला। इतना ही नहीं लोगो से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की।Rewari News: धारूहेडा में ​मिली डेड बोडी, नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश कुमार के दिशा–निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिलेभर में पैदल मार्च किया किया गया। इससे जहां लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। वहीं अराजकतत्वों को संदेश दिया गया कि अगर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

जिले भर में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।bazar pic 11zon

आज दिनांक 18 फरवरी 2023 को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर व शिवरात्रि के पावन अवसर पर भीड़भाड़ के स्थानों पर जिले के सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों ने अपने–अपने क्षेत्रांतर्गत पैदल मार्च किया गया और पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों व दुकानदारों/व्यापरियों के साथ जनसंवाद किया गया।Haryana News: कोसली के रेलवे ओवरब्रिज का होगा पुन:निर्माण, 13.49 करोड़ को मिली मंजूरी

उनके द्वारा लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। नागरिकों से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया। पुलिस ने मार्केट व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, जिले के नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की उपस्थिति से आमजन के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है व कहीं ना कहीं सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है।