रेवाडी: आईजीयू मीरपुर के वाणिज्य विभाग के छात्र शैक्षणिक यात्रा के उद्देश्य से डलहौजी हिमाचल प्रदेश रवाना हुए। विभाग के अध्यक्ष प्रो तेज सिंह ने बताया इस यात्रा में वाणिज्य विभाग के साथ प्रबंधन विभाग के 40 छात्र छात्राएं भाग ले रही है।
केवल 19 हजार में खरीदे तीन महीने पुरानी Hero HF Deluxe .. जानिए कैसे?
यह यात्रा 5 जून तक डलहौजी हिमाचल प्रदेश में होगी। जिसमें विद्यार्थी पहाड़ी क्षेत्रों के गावों में पर्यटन का अध्ययन करेंगे। इसी के साथ विधार्थियों में आत्मविश्वास, आपसी सहयोग की भावना बढ़ाने हेतु ट्रैकिंग, रॉक क्लाइमिंग, फ्लाइंग फॉक्स, रेप्लिंग आदि का आयोजन करवाया जायेगा।
हरियाणा निकाय चुुनाव : AAP ने दूसरी सूची की जारी, 3 महिलाओं को दी टिकट, यहां देखें लिस्ट
उन्होंने कुलपति प्रो जे पी यादव और कुलसचिव प्रो प्रमोद कुमार को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और बताया की कुलपति के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में विभाग लगातार विधार्थियों के उत्थान के लिए कार्यरत है। इस अवसर पर कैंप के इंचार्ज डा दीपक गुप्ता, डा समृद्धि ने वाणिज्य विभाग व प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रो तेज सिंह व डा ऋतु बजाज का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद् दिया।