Haryana News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह (रविवार) यानि 2 मार्च को उत्तराखंड समिति द्वारा, बास रोड पर आजाद नगर में एक भव्य होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान फूलों की होली भी खेली जाएगी।
उत्तराखंड समिति के अध्यक्ष एवं राजपूत महासभा धारूहेड़ा उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया इस मौके पर होली मिलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
इस बार होली मिलन समारोह के तहत 2 मार्च को दोपहर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जिसमे समिति के सदस्यों के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा उत्तराखंडी होली गीतों/ लोकगीतों एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि इस बार कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टरों की महिला टीमों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी हैं। इसके अलावा बच्चों द्वारा भी होली गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी।
समिति की ओर से कस्बे मे समाज से जुडे लोगो का आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को सम्मानित भी किया जाएगा। इसकी तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित करके जिम्मेदारी सौपी गई। इस मौके पर उपप्रधान सुरेंद्र मोहन, महासचिव कमल विष्ट, कोषाध्यक्ष सनद ध्यानी व सचिव सुनील रावत मौजूद रहे।

















