हरियाणा: CSD Canteen अब रविवार के दिन भी खुली रहेगी। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल, कनीना व कोसली के सभी सीएसडी कैंटीन अब मंगलवार को बंद रहेगी।
अमेज़न करेगा 18 हजार कर्मचारियो की छटनी….ये बताई वजह
लंबे समय उठ रही थी मांग: ऐसे बहुत से पूर्व सैनिक अपनी आवश्यकता का सामान नहीं खरीद पाते थे। पूर्व सैनिकों की तरफ से रविवार को कैंटीन खोलने की मांग की जा रही थी। पूर्व सैनिकों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब रविवार को कैंटीन खुली रहेगी।
आपको बता दें कि पूर्व सैनिक Retire होने के बाद सरकारी व अन्य विभागों में कार्य करते हैं। वहां उनका रविवार का अवकाश रहता हैं, लेकिन कैंटीन भी रविवार को बंद रहती थी।
मंगलवार को बंद रहेगी सीएसडी कैंटीन
रविवार को सीएसडी कैंटीन खुली रहने से पूर्व सैनिकों को काफी लाभ होगा। सभी पूर्व सैनिक रविवार को भी आसानी से अपनी जरूरत का सामान खरीद पाएंगे। यह नियम रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले की सीएसडी कैंटीन में तुंरत प्रभाव से लागू हो चुके है।
Budget 2023 : टैक्सपेयर ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, जानिए क्या मांगा?
इस सप्ताह में मंगलवार को सीएसडी कैंटीन Close रहेंगी। सभी सीएसडी कैंटीन सुबह नौ बजे से शाम दो बजे तक खुली रहेगी तथा दोपहर एक से दो बजे तक अवकाश होगा।