धारूहेडा: धारूहेडा पुलिस से एक ओर बडी सफलला मिली है। टीम ने कन्या भ्रूण जांच गिरोह के सरगना चिकित्सक व अस्पताल बिल्डिंग मालिक को धारूहेडा पुलिस ने यूपी से काबू कर लिया है।Rewari News: जयकारो के साथ डूंगरवास से रवाना हुई पद यात्रा
आरोपियो की पहचान यूपी के हापुड निवासी चिकित्सक सैफी व बुलंदशहर निवासी कपिल के रूप में हुई है। इस गिरोह से जुडे भालखी माजरा के रहने वाले संदीप व नवीन को पुलिस 6 फरवरी को काबू कर चुकी है।
थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी दलालो के माध्यम से यूपी में भ्रूण जांच करवाइ जाती है। डा विशाल राव, विक्रम, अभिषेक राव, विवेक यादव, विनित यादव, एएसआई बालमंती व एसआई सचिन कुमार की ओर से गिरोह को पकडने के लिए रैड 6 फरवरी को रेड मारी गई।
हरियाणा: रेवाडी में बदमाशो ने शहीद सुरेश की प्रतिमा को किया खंडित
जांच मे पता चला कि रेवाड़ी के दो दलालों के माध्यम से ₹50000 में लिंग जांच करने का सौदा हुआ है। पहले दलालों को ₹30000 एडवांस दिए गए। जब टीम ने पीछा किया तो टीम से जुडे आरोपित वहां से फरार हो गए थे।
टीम की ओर से दलाल व चिकित्सक का पीछा गया गया तो दोनो दलाल खरखडा के पास काबू कर लिया था। अब पुलिस ने चिकित्सक सैफी व अस्तपाल बिल्डिंग के मालिक कपिल को काबू कर लिया है।
लिया गया है रिमांड पर: दलालो के रिमांड के चलते अब इस गिरोह से दो युवको के नाम सामने आए थे। दोनो को टीम ने यूपी से काबू कर लिया है। दोनो को चार दिन रिमांड पर लिया गया है ताकि इस गिरोह से जुडे अन्य आरोपितो का खुलासा हो सके।
पहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा