धारूहेडा: कन्या भ्रूण जांच गिरोह के सरगना चिकित्सक व होस्टिपल मालिक से पुलिस ने अल्ट्राउंड की मशीन बरामद की है। गिरोह दलालो का मोटा लालच देकर ऐसे केस लेते थे। ये टीम करीब एक साल से इस खेल में संलिप्त है।Fraud in Rewari : नौकरी के लिए दिए थे 6 लाख, न नौकरी मिली न ही पैसे मिले?
थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी दलालो के माध्यम से यूपी में भ्रूण जांच करवाइ जाती है। डा विशाल राव की अगुवाई पकडने के लिए रैड 6 फरवरी को रेड मारी गई।
जब टीम ने पीछा किया तो टीम से जुडे आरोपित वहां से फरार हो गए थे। टीम ने खरखडा के पास रेवाडी के दो दलालो को काबू कर लिए थे।Fraud in Rewari : नौकरी के लिए दिए थे 6 लाख, न नौकरी मिली न ही पैसे मिले?
उनके रिमांड पर लेने पर मिली जानकारी पर गिरोह के सरगना यूपी के हापुड के गांव अछेजा के रहने वाले चिकित्सक सैफी व अस्तपाल बिल्डिंग के मालिक बुलंदशहर के रहने वाले कपिल को 4 मार्च का काबू कर चार दिन रिमांड पर लिया हुआ है।
डिग्री निकली फर्जी: यूपी के बुलदंशहर में एक निजी अस्पताल चला रहे चिकित्सक सैफी की डिग्री फर्जी निकली। वह करीब एक साल से एनसीआर मे भ्रूण जांच के चलते स्वास्थ्य विभाग को चूना लगा रहा है।
आरोपितो से मशीन बरामद: चिकित्सक व बिल्डिंग मालिक को चार दिन रिमांड पर लिया गया है। टीम ने अस्पताल मे भ्रूण जांच करने वाली मशील को कब्जे मे ले लिया है। जांच मे खुलासा हुआ है चिक्त्सिक की डिग्री फर्जी है।
पहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा
धारूहेडा’ यूपी के बुलंदशहर से बरामद की गई भ्रूण जांच की मशीन