Haryana: रेवाड़ी सेंं लाखों रूपए की कीमत के Mobile चोरी, मची अफरा तफरी

MANDIR CHORI

 

किरायेदारों के 13 मोबाइल व 2500 रूपए नकदी चोरी
Haryana: धारूहेड़ा  की शिव नगर कालोनी में चोर रात को 13 किरायेदारो के मोबाइल फोन व दो लोगो के कमरे से 2500 रूपए नकदी चोरी कर ले गए। जब सुबह किरायेदार उठे तो उनके फोन गायब मिले तो अफरा तफरी मच गई। किरायेदारो ने मकान मालिक को सूचना दी। सूचना पाकर सेक्टर छह पुलिस मौके पर पहुची। Mobile chori

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी के रहने वाले भीम सिंह ने बताया उसे महेश्वरी की शिव नगर में बिल्डिंग बनाकर किराये पर कमरे दिए हुए है। बिल्डिंग में 37 किरोयदार रहते है। शनिवार रात को चोरो ने कमरों में सेंघ लगा दी। Haryana

THANA DHR

सभी किरायेदार दरबाजा खोलकर सो रहे थे। किरायेदार यूपी के बाराबंकी के गांव साडेमउ के रहने वाले अवनीश, यूपी के बाराबंकी रहने वाले श्रवण कुमार का मोबाइल फोन एक हजार रूपए, यूपी के बिलखिया के रहने वाले अंकित का मोबाइल, यूपी के प्रतापगढ के गावं मानापुर के रहने वाले विजयप्रताप, बेला गांव के रहने वाले सौरभ, Haryana

सुल्तानपुर के गांव सोनबरसा के रहने वाले सोनू, यूपी के कुशमाह के रहने वाले सूर्यकांत का मोबाल फोन व तीन लाईट, यूपी के फिरोजाबाद के गांव नंगला ढाक के रहने वाले रामबेरश, यूपी के दोहरी घाट के गांव चकननाथ की रहने वाली अनिता देवी का मोबाइल व 15 सो रूपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने रविवार शाम को मोबाइल व नकदी चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।