Haryana: हरियाणा पुलिस क पूर्व डीजीपी अजीत सिंह भाटोटिया का रविवार को निधन हो गया है। वे करीब 79 साल के थे। वे फिलहाल गुरूग्राम में रह रहे थे।
सोमवार को उनका करीब 11 बजे पैतृक गांव डूंगरवास में दाहसंस्कार किया जाएगा। गांव के सरपंच विपिन ने बताया कि गुरूग्राम के सैक्टर 14 ओल्ड डीएलएफ में रहे थे तथा कई दिनो से बीमार चल रहे थे।
सोमवार को गांव डूंगरवास में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके दाह संस्कार में दक्षिण हरियाणा के आइजी राजेंद्र कुमार व एसपी शशांक सिंह सावन भी शामिल होंगेंं।
वह अहीरवाल इलाके के पहले आईपीएस थे। बंसीलाल एवं ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में डीजीपी रहे। महानिदेशक जेल की भी जिम्मेदारी उन्होंने संभाली।