Haryana: HSVP ने हटाया अतिक्रमण, झुगियां तोड़ी

Haryana: HSVP ने हटाया अतिक्रमण, झुगिया तोड़ी
Haryana: HSVP ने हटाया अतिक्रमण, झुगिया तोड़ी
Cm विंडो पर शिकायत के बाद जागा प्रशासन  झोपड़ियां को किया ध्वस्त
 Haryana, Best24news धारूहेड़ा : औद्योगिक कस्बे के सेक्टर 4 के पास एचएसवीपी ने अतिक्रमण हटाते हुए 40 से अधिक झुग्गी झोपड़ियां को तोड़ दिया। अचानक हुई कार्रवाई से अफ़रा तफरी मच गई।
 बता दें कि सेक्टर 4 के पास एचएसवीपी की जमीन में झोपड़ियां बनाई हुई है। इनको हटाने के लिए कई बार पहले भी आदेश दिए गए हैं। लेकिन ये लोग इन झिपड़ियो को नहीं हटा रहे थे। सेक्टर 4 आर डब्ल्यू ए की ओर से सीएम विंडो पर शिकायत दी गई थी
Haryana: HSVP ने हटाया अतिक्रमण, झुगिया तोड़ी
Haryana: HSVP ने हटाया अतिक्रमण, झुगिया तोड़ी
सोमवार को hsvp के sdo परविंदर, जेई शेर सिंह की अगुवाई में  टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तथा जेसीसीबी से झोपड़ियो  तोड़फोड़ करके ध्वस्त कर दिया गया है। सेक्टर 4 rwa ने बताया कि यहाँ पर कई लोग कई दिनों संदिग्ध रह रहे थे कई बार इनको खाली करने के लिए have को अवगत करवाया  था। लेकिन ये जगह खाली नही के रहे थे।
कई सालों से किया था कब्जा: बता दे कि hsvp की कमर्शियल जमीन पर इन लोगों ने 40 से ज्यादा झोपड़ियां डालकर कई साल से अवैध कब्जे किए गए थे. बार-बार कहने के बावजूद की झुगी झोपड़ियां कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही थी। टीम ने जेसीबी से झोपड़ियो को ध्वस्त कर दिया गया है।