मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: 5 साल बाद जागा HSPCB , दूषित पानी छोडने के चलते राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज

On: July 13, 2023 9:07 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: काला व रसायन युक्त पानी छोड़ने पर प्रतिबंध के बाजवूद भिवाड़ी से लगातार काला पानी छोडा जा रहा है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राजस्थान सरकार के खिलाफ सेक्टर छह में पर्यावरण सरंक्षण एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया गया है।कांवडियो की सुरक्षा के लिए रेवाड़ी में ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त

भिवाड़ी से लगतार आ दूषित पानी का दंश झेल रहे लोगो का गुस्सा फूट पडा। सोमवार का नपा प्रतिनिधियो के साथ सेक्टर व कालोनियो के लोग उपतहसील पहुंचे। नपा प्रतिनिधियो के साथ बडी संख्या में लोग धरने पर बैठे तथा प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई। नायब तहसीलदार ने उपायुक्त के माध्यम से उनकी शिकायत भेजने की बात कहीए लेकिन लोग सीएम से बात करके समाधान को लेकर अडे रहे।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: सेक्टर छह से इको कार चोरी, महेश्वरी से महिला लापता

FIR PANI

चेतावनी आई काम: बता दे कि नपा चेयरमैन कंवर सिंह सहित 18 पार्षदो ने सोमवार को 10 जुलाई को धरने पर बैठे लोगो ने साफ कह दिया था प्रशासन की लापरवाही से काला पानी आ रहा है। सरकार पानी रोकने के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है। सरेआम काला पानी छोड़ा जा रहा है। अगर विरोध करो तो मामला दर्ज कर देते है। सरकार बार पानी छोडने एग्रीमेंट का बहाना बनाकर पीछा छुडा लेती है।

MALPURA PANI
धारूहेड़ा: मालपुरा में भरा भिवाडी का काला पानी

दी थी चेतावनी: नपा प्रतिनिधियो ने शॉ टू शॉप जाकर दुकानदारो से सोमवार को दुकानें बंद रखने की अपील की थी। रसायनयुक्त पानी धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है। सोमवार को नपा प्रतिनिधि् व बडी सख्या में लोग उपतहसील धरने पर बैठे था तथा सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था।

यह भी पढ़ें  Gurugram में अपहरण आरोपी अस्पताल में पुलिस कस्टडी से भागा, CCTV में कैद हुई डरावनी भगदड़ की पूरी घटना

FB IMG 1689217811796

नरक बना चुका है धारूहेड़ा:  बता दे कि पूर्व उपचेयरमैन सुमित्रा मुकदम ने एनजीटी के माध्यम से काले पानी का लेेकर मामला दर्ज करवाया गया था। कस्बे मे आ रहे काले पानी से धारूहेड़ा के सेक्टर ही नहीं मालपुरा, गढी अलावलुपर, कापडीवास, महेश्वरी की 100 एकड से ज्यादा जमीन बंजर हो चुकी है। खेतो में पहुंच रहे पानी को लेकर कई बार किसान विरोध कर चुके हैै, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी।DAESI Diploma: अब दसवीं पास युवा भी बन सकेंगे बीज व दवा डीलर, DAESI देगा डिप्लोमा

यह भी पढ़ें  Political News: BJP पर सीएम भगवंत मान ने कसा तंज, रेवाड़ी में आप के लिए किया रोड शो

मामला दर्ज होने से मची अफरा तफरी: नपा प्रतिनिधियो की ओर से चेतावनी देने के बाद दो दिन से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राजस्थान सरकार के खिलाफ सेक्टर छह में पर्यावरण सरंक्षण एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। जैसे भी भिवाडी प्रशासन का मामला दर्ज होने के बारे में पता चला तो अफारा तफरी मच गई है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now