Haryana: धारूहेड़ा सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग 919 करीब 17 माह से बंद, महेश्वरी पंचायत ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

धारूहेड़ा सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग 919 करीब 17 माह से बंद, महेश्वरी पंचायत ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
धारूहेड़ा सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग 919 करीब 17 माह से बंद, महेश्वरी पंचायत ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

हाईवे बंद होने से कापडीवास मार्ग पर बढा वाहनों को दबाव, दिनभर लगता है जाम
Haryana: धारूहेड़ा से सोहना यातायात को सरल व सुगम बनाने के बनाने के लिए बनाया गया धारूहेड़ा सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग 919 आजकल भिवाडी प्रशासन की दादागिरी के चलते वाहन चालकों के लिए आफत बना हुआ है। Haryana

पिछले करीब 17 माह से सोहना पलवल हाईवे को अलवर बाइवास के निकट करीब एक किलोमीटर वन वे किया हुआ था। वही अब दूसरे मार्ग को भी बंद कर लिया गया है। हाइवे के दोनो मार्ग बंद करने पर परेशान होकर महेश्वरी पंचायत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

भिवाड़ी प्रशासन की ओर से पिछले साल मानसून में मॉर्डन स्कूल के पास मिट्टी डालकर सोहना मार्ग को बंद कर दिया गया था। सबसे अहम बात यह है एक मार्ग को पहले से ही बंद है उसके दूसरे मार्ग को इसी साल दो माह से मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। करीब एक किलोमीटर तक दोनो मार्ग पूर्णतया बंद है। इससे वाहन चालकों को एक किलोमीटर का रास्ता भिवाड़ी के पुराने आरटीओ ऑफिस के रास्ते से धारूहेड़ा आना पड रहा है।Haryana

BHIWADI ROAD 2

पीडब्ल्यूडी को 2021 में रखरखाव की मिली थी जिम्मेदारी
धारूहेड़ा से गुजरने वाले धारूहेड़ा सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग 919 की सितंबर 2021 में एनएचएआई के बाद पीडब्ल्यूडी को रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं पीडब्ल्यूडी की उदासीनता के कारण इस सड़क की हालत दयनीय है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलना नहीं चाहते हैं।

जलभराव को लेकर भिवाड़ी प्रशासन कुछ नही कर रहा है। भिवाड़ी प्रशासन की ओर दोनो ओर अलवर बाइपास मिट्टी डाल दी है। बारिश के समय यहीं पर झील बन जाती है। आवागमन पूर्णतया से बंद है।
डा प्रवीण सोनी, सेक्टर चार
…..
हाईवे पर मिट्टी डालकर हाईवे को बंद किया हुआ है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों केा कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
जोगेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच महेश्वरी
……
हाईवे पर मिट्टी डालकर बंद करना गलत है। जनता हाइवे बंद करने से परेशान है। दो बार उच्च अधिकारियों को पत्र व हाईवे बंद की फोटो भेजी जा चुकी है। अधिकारियों की ओर से कोई जबाव हीं नहीं दिया जा रहा है।परेशान होकर अदालत में केस दायर किया गया है
मिनाक्षी, सरपंच महेश्वरी
……….
करीब एक साल से इस रूट से आवागम पूर्णतया बंद हो गया है। भिवाडी जाने वाले दूसरे मार्ग से यात्रा कर रहे है। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड रहा है। श्किायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कर्ण सिंह , महेश्वरी

===============