रेवाडी: यहां की नई अनाज मंडी में करीब एक सप्ताह पूर्व व्यापारी के परिवार को पिस्तौल के बल पर बंधक बना कर सात लाख रुपये लूटपाट करने की गुत्थी रेवाडी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने लूटपाट मे शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियो से दो देसी पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद किए हैं।Haryana News: भिवाड़ी का दूषित पानी पहुंचा खेतो में, जलमग्न हुई सैकड़ों एकड़ भूखण्ड
तीन बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने चांदपुर की ढाणी निवासी रवि, गांव बिठवाना निवासी नीरज व गांव भवाड़ी निवासी कपिल उर्फ बिल्ला कोडकैती के आरोप मे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से दो देसी पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद किए हैं।
दो अभी भी फरार: वारदात को पांच बदमाशो ने अंजाम दिया था। बदमाशों ने वारदात से पहले व्यापारी के घर और दुकान की रैकी के बाद बदमाशों ने वारदात की थी। पुलिस ने तीन को पकडने मे सफलता हासिल की है जबकि वारदात में शामिल दो और बदमाशों अभी फरार है।
ऐसे की लूट: पुलिस ने बताया कि नई अनाज मंडी में हार्डवेयर एवं सेनेटरी का काम करने वाले व्यापारी देवदत्त 29 जनवरी रात को दुकान बंद जाने लगे।
इसी दौरान हथियारबंद तीन बदमाश घर के अंदर घुस गए थे।
केंद्र सरकार का हरियाणा को तोहफा: 2 नए सैनिक स्कूल खोलने को मिली मंजूरी
घर में घुसते ही बदमाशों ने उनके बेटे नवीन पर पिस्तौल की बट से हमला कर घायल कर दिया था और सभी को बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया था। बदमाश उनके पास से करीब सात लाख रुपये लूट ले गए थे। बदमाशो ने पूरे परिवार के मोबाइल भी छीन लिए
मोबाइल फैका बहार: बदमाश मोबाइल दुकान के बाहर फेंक कर फरार हो गए थे। माडल टाउन थाना पुलिस ने देवदत्त की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे थे और व्यापारियों को जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया था।