Haryana Crime: रोडवेज बस से दंपति के बैग से 9 लाख के जेवर चोरी

गुड़गांव/ रेवाडी: सुनील चौहान। गुरुग्राम से रेवाड़ी आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस में सवार दंपती के बैग से शातिर जेवरात से भरा पर्स चोरी कर ले गए। जिसमें लगभग 9 लाख रुपए कीमत के जेवरात थे। रेवाड़ी पहुंचने के बाद जब बैग संभाला तो उसमें पर्स गायब मिला। पर्स गायब मिलने से दंपति के होश उड गए।
पुलिस को दी शिकायत में गुड़गांव के सेक्टर-52 निवासी किशन मुरारी गुप्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रेवाड़ी में रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे थे। गुड़गांव से रोडवेज बस में सवार होने के बाद उन्होंने अपना अधिक वजन वाला बैग चालक की सीट के पीछे रख दिया था। इसके बाद वह तीसरी पंक्ति में मौजूद सीट पर बैठ गए थे।
रेवाड़ी पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपना बैग संभाला तो उसकी चेन खुली नजर आई जिसके बाद उन्होंने अपने जेवरात का पर्स संभाला तो वह गायब मिला। पर्स में 8 सोने की चूड़ी, 2 सोने की चेन, 4 लेडीज-जेंटस अंगूठी, 1 जोड़ी कान के कुंडल, 2 सोने के सिक्के, 1 मंगलसूत्र, एक सोने का लाकेट सहित डीएलसी और दो एटीएम कार्ड थे। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत बस स्टैंड पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।