Gosala: हरियाणा गो रक्षा दल तावडू ने नंदू गोशाला धारूहेड़ा में किया आर्थिक सहयोग

team twadu
Gosala: हरियाणा गो रक्षा दल टावडू ने नंदू गोशाला धारूहेड़ा में किया आर्थिक सहयोग

Gosala: धारूहेड़ा के गरीब नगर में स्थापित नंदू गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट में हरियाणा गो रक्षा दल तावडू  की टीम ने 25 हजार नकद देकर आर्थिक सहयोग किया। टीम प्रभारी मोनू कहा कि धारूहेड़ा में गोशाला स्थापित करना एक सराहनीय काम है।

gosala

इतना ही यहां गायो की सुविधाओं के लिए सारी उपलबध करवाया जाना एक बेहतरीन प्रयास है। इसी मौक पर धारूहेड़ा के नीरज यादव ने अपने बेटे निर्भय यादव के जनम पर 11 हजार दिए।Gosala

वही धारूहेड़ा नपा के उपचेयरमैन अजय जागडा, अनूप यादव खरखडा, अनिल राव जेलदार ने बीमार पशुओं के उपचार के लिए सभी ने पांच पांच हजार रूप्ए नकद गौशाला में भेंट किए।Gosala

गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि जल्द की ट्रस्ट की बैठक आयोजित की जाएगी ताकि गौशाला में आए आर्थिक सहयोग मेंबरों से अवगत करवाया जा सके।Gosala