BREAKING NEWSDHARUHERAHARYANA

Haryana: 4 अगस्त को मनाई जाएगी गौ रक्षक बलिदानी देवेंद्र वर्षगाठ: MLA Rewari Laxman Yadav

Haryana: जिला रेवाड़ी गांव फिदेडी में रविवार को गौ रक्षक बलिदानी देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच की स्मृति में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बलिदानी सोनू सरपंच के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।

रेवाड़ी MLA Laxman Yadav  ने गौभक्त बलिदान देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच सहित शहीद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हमारी सनातनी संस्कृति में गऊ को माता का दर्जा दिया है। गौ माता में 32 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बलिदानी सोनू सरपंच के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बलिदानी सोनू सरपंच के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।

गौभक्त देवेंद्र यादव ने गौ माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्हें सम्मान दिलाने के लिए जमकर पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अहीरवाल सैनिक बहुल क्षेत्र है। देशभक्ति यहां के लोगों की रग-रग में दौड़ रही है। भारत माता को जब भी आवश्यकता हुई है, इस क्षेत्र के जवानों ने सीने पर गोली खाकर अपने देश की रक्षा की है। शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

huge 2025 03 19T165931.017
Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम, देखें विभाग की ताजा अपडेट

विधायक लक्ष्मण यादव ने गौभक्त बलिदान देवेंद्र यादव यादव के परिवारजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि धन्य है वो माता-पिता, जिन्होंने ऐसे देशभक्त पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने रक्तदाताओं को भी सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बलिदानी सोनू सरपंच के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बलिदानी सोनू सरपंच के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।

रक्तदान कर आप किसी दूसरे के जीवन को बचा सकते हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साध्वी पुष्पा शास्त्री ने कहा कि यह भूमि बलिदानों की है। गौ माता एवं भारत माता की रक्षा के लिए यहां का युवा सदैव तत्पर रहता है।

4 अगस्त को मनाई जाएगी वर्षगाठ: विधायक ने कहा कि गो रक्षक देवेंद उर्फ सोनू सरपंच की चार अगस्त 2025 को वर्षगांठ गांव में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। शिविर में कुल 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही शरीरदान व नेत्रदान करने वालों ने भी फार्म भरे। मंच संचालन पूर्व जिला पार्षद अमित यादव व समाजसेवी रविंद्र आशावादी ने किया।

huge 2025 03 19T165626.183
Haryana : हरियाणा सरकार मैच फिक्सरों और सट्टेबाजों पर कसेगी नकेल, 158 साल पुराने कानून की जगह नया विधेयक पेश

MLA Rewari 5

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी जयमल, सोनू सरपंच के पिता पूर्व सरपंच शीशराम, माता कौशल्या देवी, पत्नी मनीषा, पुत्र कार्तिक व बेटी खुशी समेत गांव के सरपंच लाल सिंह, भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, दयाराम आर्य, नवीन यादव समेत काफी संख्या में गौभक्त, गणमान्य लोग एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

huge 2025 03 19T165312.134
Haryana: हरियाणा में इन सरकारी विभागों पर होगी कार्रवाई, निगम ने दी ये चेतावनी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button