Haryana: धारूहेड़ा पुलिस ने एक घायल श्रमिक की पत्नी की शिकायत पर कपंनी के एमडी सहित छह कर्मचारियोंं के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज किया है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकयत में जीतपुरा की रहने वाली अनिता ने बताया कि उसका पति राजकुमार धारूहेड़ा एक कंपनी में कार्यरत है। 15 अक्टूबर को कंपनी में कार्य करते हुए हादसे में मे वह घायल हो गया था।Haryana
फिलहाल वह गुरूग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वह हादसे के चलते वह हाथ व पैरो से अपंग हो गया है। इतना ही उनका दिमागी हालत भी बिगड गई है। पत्नी का आरोप है कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के चलते ही उसके पति की ये हालत हुई है।Haryana
राजकुमार अपने माता पिता की इकलोटी संतान है। उस पर दो बच्चे, उसका व उसके माता पिता की जिम्मेदारी है। उसकी इस हालत से पूरा परिवार टूट गया है। कंपनी प्रबंधक की लापरवाही के चलते ही ऐसा हुआ है।Haryana
ज्यादा हालत बिगडने पर वह कोमा में है। पुलिस ने कंपनी के एमडी, कंपनी प्रबधक, प्रोडेक्श्न मैनेजर, एचएचआर प्रभारी सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।