Haryana: किसानों के साथ हो रही अनदेखी से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने कई मांगो को लेकर गुरूवार को जिला सचिवालय पर विरोध प्रर्दशन किया।
किसान नेता रोशन लाल गुलाबपुरा की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन के मांग मांगो को लेकर ज्ञापन भी सोंंपा। चेतावनी दी अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं कि तो धरना पद्रशन को मजूबर होंगे।
रेवाड़ी जिला के प्रधान समय सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिला में दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव हुआ है। जबकि आठ जिलों में प्रत्येक किसान को 9000 – 9000 रुपए गेहूं के बीज खाद के लिए मिलेगा।Haryana
जबकि रेवाड़ी जिला इसको लेकर वंचित रहा। इतना ही नहीं रेवाड़ी में प्रत्येक किसान से 8 क्विंटल बाजरा और सरसों खरीदी जाती है जबकि सबसे ज्यादा बाजार और सरसों दक्षिण हरियाणा में यहीं पर होती है। 2023 का बाजरा के भावांतर का पैसा भी नहीं मिला है।Haryana
इतना ही नहीं 2024 फरवरी में ओला क्षतिपूर्ति पोर्टल पर लोड होने के बावजूद अभी तक मुआवजा नहींं मिला है। बार बार सरकार आश्वासन देकर टाल रही है।
इस मौके पर दक्षिण हरियाणा के प्रधान रवि प्रकाश यादव, दक्षिण हरियाणा प्रभारी धर्मपाल नंबरदार, कृष्ण सैनी, वेद प्रकाश सुल्तानिया, जगदीश, श्याम सुंदर, राजकुमार, शीशराम, नीलम मूंधड़ा, मुनी बूढ़पुर, ममता यादव, राज राजेंद्र कुमार गेरा, जोनी आदि मौजूद रहे।