Haryana: विपुल गार्डन Dharuhera RWA के प्रधान को भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने किया सम्मानित

vipul gardan

धारूहेड़ा: भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुड़गांव शाखा ने विपुल गार्डन आरडब्लूए के प्रधान कंवर सिंह खोला को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।IMG 20230808 WA0076

बता दे कि भ्रष्टाचार मुक्त हरियाण बनाने में उनका विशेष योगदान रहा है। फायर ऑफिसर जो ₹100000 की रिश्वत मांग रहा था। उनकी शिकायत की ओर पैरवी की और उस पर एक्शन भी हुआ। कंवर सिंह खोला आरडब्लूए के प्रधान और विपुल सोसाइटी 4 साल से बिल्डर के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रहे हैं।HSPC ने ली बैठक, नियमों की अवहेलना करने वाले कंपनियां होगी सील

हाईवे के अंडरपास से पानी निकालने, पौधारोपण अभियान चलाने, गेट के पास खोले जा रहे शराब के ठेके को रूकवाने, सफाई अभियान चलाने, लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है।NH 48 पर फिर आया भिवाड़ी से बिन बारिश काला पानी, बाइक सवार गिरे, कई वाहन धंसें

सोसायटी के लिए किया संघर्ष्:

PRD VIPUL KANWAR SINGH

रेरा में एप्पलट अथॉरिटी रेरा और हाई कोर्ट में भी सोसाइटी के पक्ष में अनेक निर्णय हुए हैं। सोसायटी के हको के लिए लडाई लडने व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उनको सम्मनित किया गया है।

विपुल गार्डन आरडब्लूए के प्रधान कंवर सिंह खोला