गार्ड ने कंपनी में लगाई फांसी, कंपनी मालिक व मैनेजर पर हत्या का मामला दर्ज

MURDER

राजस्थान: भिवाड़ी की एक कंपनी में कार्यरत गार्ड ने परेशान होकर सोमवार शाम को आत्महत्या कर ली। गार्ड कंपनी में ड्यूटी पर गया था और देर शाम कंपनी में ही फांसी के फंदे पर झूल गया। गार्ड के भाई ने कंपनी मालिक सहित मैनेजर पर उसके भाई की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।Asian Games: हरियाणा की रूबीना पर टिकी निगाहें, आज एशियन गेम्स में दिखाएगी दम

 

मृतक 44 वर्षीय छोटूलाल बैरवा के भाई जगदीस प्रसाद ने बताया है कि उसका भाई छोटूलाल बैरवा करीब गत 18 महीने से मैसर्स के.पी.एस. गार्डिंग सिस्टम प्रा. लि. प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मैसर्स आई सीपी हाई. टेक कोटिंग्स प्रा.लि. कंपनी चौपानकी में गार्ड का काम कर रहा था।Rewari: दिनदहाडे कमरे से लैपटॉप व मोबाइल चोरी

उसका भाई 1 अक्तूबर को वह रोजाना की तरह कम्पनी मे काम करने गया था और उसकी छुट्टी रोजाना शाम छः बजे हो जाती है। शाम करीब पांच बजे उसके घर के नम्बर पर कॉल आई कि छोटू लाल ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।

उसका भाई उसे कई बार बता चुका था कि अपनी सिक्योरिटी कम्पनी वालों तथा आईसीपी हाईटेक कोटिंग्स प्रा. लि. आए दिन मानसिक रूप से डयूटी के लिए प्रताड़ित करते है। दोनों कंपनियों के मैनेजर तथा मालिकों की मिलीभगत से उसके भाई को चेंज रूम में ले जाकर फांसी पर लटका कर मार दिया है।